भोपाल: क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला
भोपाल: क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामलाSocial Media

भोपाल: क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला, कई लोग हुए गिरफ्तार

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के एक स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, स्कूल में गरीब हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

हाइलाइट्स-

  • भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला

  • स्कूल संचालक के घर पर पुलिस ने दी दबिश

  • इस मामले में कई लोग हुए गिरफ्तार

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के एक स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जानकारी सामने आने के बाद यहां हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि, स्कूल में गरीब हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल कैंपस में हिंदू युवक-युवतियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद बैरागढ़ पुलिस ने स्कूल में दबिश दी है। इस दौरान निजी स्कूल कैंपस में धर्मांतरण के आरोप में छानबीन की गई है। पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यहां से बाप-बेटी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि स्कूल संचालक फरार हो गया।

लोगों का किया जा रहा था 'ब्रेनवॉश':

बता दें कि, यहां लोगों का ये कहकर ब्रेनवॉश किया जा रहा था कि, 'यीशु' की शरण में आओगे, तो तुम्हारे जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे। हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन बनने से गरीबी दूर हो जाएगी। आरोप है कि राजधानी से लगे आसपास के गरीब हिंदुओं को लंबे समय से क्रिश्चियन बनाया जा रहा था।

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया:

बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, नई बस्ती बैरागढ़ में रहने वाले महेंद्र उर्फ विक्की नाथ ने दोपहर में क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत की थी। मौके पर पहुंची पुलिस, तो काफी संख्या में हिंदू लड़के-लड़कियां यीशु की प्रार्थना करते दिखे।

रामेश्वर शर्मा ने की सख्त कार्रवाई की मांग:

वहीं, मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में कहा है कि, यह मामला बेहद गंभीर है और इस घटना के बाद अब क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की जमीन की जांच होगी और अगर अवैध निर्माण है तो स्कूल को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कही यह बात:

इस मामले को लेकर आज नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिलने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई है। खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। भोपाल के बैरागढ़ स्थित इस स्कूल के संचालक समेत पांच लोगों पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं। पांचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में भी कई बार मिशनरी संस्थाओं द्वारा धर्मांतरण के आरोप सामने आते हैं।

भोपाल: क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला
भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज : गृह मंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com