भोपाल-क्राइम बुलेटिन

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी पुलिस ने लॉकडाउन खुलने के साथ ही जुआरियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।
भोपाल-क्राइम बुलेटिन
भोपाल-क्राइम बुलेटिनSyed Dabeer-RE

राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छेड़ी मुहिम

भोपाल। राजधानी पुलिस ने लॉक डाउन खुलने के साथ ही जुआरियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। एडीजी उपेंद्र जैन के आदेश अनुसार पुलिस शहर में सक्रिय जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीतें 24 घंटे के भीतर रातीबढ़ थाना इलाके में एक फार्म हाउस में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों सहित जहांगीराबाद में दो जुआ खानों में पुलिस छापा मार चुकी है। एडीजी ने क्राइम ब्रांच सहित भोपाल पुलिस को शहर में सक्रीय जुआरियों और सटोरियों की कमर तोड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। टीआई सुधेश तिवारी के अनुसार रवि पटेल का फार्म हाउस ग्राम रातीबढ़ में है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि फार्म में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे छितर सिंह (सरपंच), भैरूसिंह निवासी बिलखिरिया काश्तकार, गब्बर सिंह प्रापर्टी डीलर, विजय पराशर क्रेशर मालिक, सुनील और कन्नौज को पकड़ लिया। मौके से पुलिस को दाव में लगे 36 हजार 750 रुपए नकदी और ताश पत्ते मिले। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह रातीबड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहली बार जुआ खेलने के लिए आए थे। पुलिस अब आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। जिस फार्म में जुआ खिलाया जा रहा है कि वह शहर के एक प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज के मालिक तथा डाक्टर का बताया जा रहा है। वहीं जहांगीराबाद पुलिस ने बाबा होटल के सामने जुआ खेल रहे जीशान, सखावत, नवील, अफ जल, जावेद और जावेद को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 1755 रुपए जब्त किए। इसके अलावा जहांगीराबाद पुलिस ने मुर्गी बाजार जुआ खेलते हुए फरहान, आदिल, जैद, सलमान, शारिक और रमीज को गिरफ्तार कर उनके पास से 2270 रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

कारोबारी ने पत्नी से दहेज में मांगे पचास लाख रूपए- मांग पूरी नहीं हुई तो पीटकर महिला को घर से निकाला

भोपाल। राजधानी के कायस्थपुरा में रहने वाली युवती से छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले ससुराल वालों ने दहेज में 50 लाख रुपए और एक कार की मांग की है। पीड़िता का पति रायपुर का प्रसिद्ध कारोबारी है। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर कारोबारी पत्नी को बेरहमी से पीटता था। इतना ही नहीं पिछले दिनों ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। तब महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की है।

महिला थाना पुलिस के अनुसार

पूर्वी जैन पति अभिजीत नाहटा (27) कायस्थपुरा तलैया की रहने वाली है। उसकी शादी मई 2019 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले नाहटा परिवार के अभिजीत नाहटा से हुई है। अभिजीत अपना निजी व्यवसाय करते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2019 में शादी के समय हैसियत के हिसाब से ससुराल वालों को दहेज दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पति अभिजीत नाहटा, ननद कु. अनुशा, रोहित जैन व अन्य लोगों ने मायके से 50 लाख रुपए नकद और एक कार की मांग करने लगे। मायके वालों ने इतना दहेज नहीं दे पाने की बात ससुराल वालों से कही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट कर उसे मायके भेज दिया। महिला थाना पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल। निशातपुरा इलाके में रहने वाले एक इलेक्ट्रीशियन ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस के मुताबिक

बड़वाई निवासी अशोक सैनी पुत्र जगदीश सैनी (20) रतन कालोनी में किराए से रहता था और इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उसके बहनोई घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब अंदर से जबाव नहीं आया तो बहनोई ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर कमरे में अशोक फाँसी के फंदे पर झूलता दिखाई पड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद ही फाँसी लगाने के कारणों का पता चल पाएगा।

घर में गश खाकर गिरी महिला, मौत

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित बाजपेयी नगर झुग्गी में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बुधवार की शाम महिला खाना खाने के बाद में गश खाकर गिरी और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार राखी पारचे पिता रंजीत पारोचे 35 वर्ष बाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती में रहती थी। वह घरों में काम करती थी और अविवाहित थी।

परिजनों ने पुलिस को बताया

बुधवार की दोपहर को उसने घर में खाना खाया और अचानक गशखाकर गिर गई। इस समय उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। पुलिस का अनुमान है कि राखी ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। परिजनों ने बेहोशी की हालत में राखी को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल परिजनों के डिटेल बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

मकान का ताला तोड़ा सामान के साथ गेहूं भी ले भागे बदमाश

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान का ताला तोड़कर बदमाश गेहूं तक चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार काशीराम धाकड़ ज्योतिबाफु ले नगर में परिवार के साथ रहता है। काशीराम ने पुलिस को बताया वह बीती रात घर पर नहीं था। उसके सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश 20 हजार रुपए नकदी, गैस सिलेंडर, बर्तन, गेहूं व अन्य सामान चुरा ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आस पास रहने वाले पुराने चोरों से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जालसाज रमाकांत पर दस और प्रकरण दर्ज- पूछताछ कर राजदारों के नाम उगलवाने में जुटी पुलिस

भोपाल। पंचवटी कालोनी फेस-3 में प्लाट देने के बहाने लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी बिल्डर रमाकांत का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर कोहेफिजा पुलिस ने बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रोहित श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया और पुन: रिमांड पर सौंपने की मांग की।

अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया-

आरोपी से डीके कंपनी के दस्तावेज प्राप्त करने, प्लाटों के विक्रय से प्राप्त की गई राशि के संबंध में जानकारी हासिल करने तथा कंपनी से जुड़े दस्तावेज महू और इंदौर से जब्त किया जाना है, जिसके लिए पुलिस रिमांड आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने केस डायरी का अवलोकन और अभियोजन के तर्कों को सुनने के बाद आरोपी रमाकांत को आठ अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बुधवार की शाम को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दस और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं। पुलिस पूछताछ कर उसके राजदारों के नाम उगवालने का प्रयास कर रही है। वहीं फर्जीवाड़ा कर कमाई रकम के संबंध में भी उससे पूछताछ की जा रही है। रमाकांत पुलिस को गुमराह कर रहा है। उसका कहना है कि प्लॉट के नाम पर हड़पी अधिकांश रकम को वो बिजनेस में इनवेस्ट कर चुका है। वहीं अभियोजन कार्यालय के मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि रमाकांत ने वर्ष 2005 से वर्ष 2007 के बीच प्लाट आवंटन और रजिस्ट्री के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। उसके खिलाफ 138 शिकायती आवेदन प्राप्त होने तथा चार अन्य एसटी प्रकरण लंबित होने पर कोर्ट ने थाना कोहेफिजा को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद कोहेफिजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 27 जुलाई से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के कुल 27 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

प्यारे की फरार पत्नियों और बेटों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

भोपाल। नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण के मामले में जेल जा चुके प्यारे मियां की दो पत्नियों और एक बेटे की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। तीनों पर अंसल अपार्टमेंट की सोसायटी में फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपए की रकम को हड़पने का आरोप है। फरार आरोपियों की तलाश में श्यामला हिल्स थाने की तीन टीमें तथा क्राइम ब्रांच की एक टीम जुटी है। सूचनाओं के आधार पर आरोपियों के राजधानी सहित आस-पास के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार-

प्यारे मियां के खिलाफ पिछले दिनों श्यामला हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। जालसाजी में उनका साथ देने वाले बेटे शाहनावाज और दो पत्नियों को भी आरोपी बनाया गया था। एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही दोनों महिलाएं और उनका एक बेटा फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपियों की तलाश में सीहोर के इछावर तथा अन्य आस पास के छेत्रों में दबिश दी जा चुकी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस एक वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co