रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, साथ ही नगदी 24 हजार रूपये बरामद हुए हैं।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का असर जहां थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कालाबाजारी की खबरें भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। साथ ही नगदी 24 हजार रूपये बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम कोरोना प्रोटोकॉल पालन व कानून व्यवस्था हेतु थाने से रवाना हुए थे। तभी विश्वश्नीय मुखबिर ने सूचना दी की, शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर कुछ लडके कोरोना दवा के इन्जेक्शन को ब्लैक में बेचने के लिये खडे है। जिन्हे ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही के लिये निर्देश प्राप्त किये गये, क्राइम ब्रांच की टीम ने बताये स्थान शाहजहांबाद इस्लामी गेट पर जाकर दबिश दी जहां पर 04 लड़के मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के मिले जिनको घेराबंदी कर पकड़ा।

अपराध की धाराओं में मामला किया दर्ज

इस संबंध में, क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ किए जाने पर दस्तावेज मांगे गये जो दस्तावेज न होना बताये एवं कालाबाजारी करते पाये जाने से विधिवत जप्त किये गये। ओरापीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 122/2021 धारा 269, 270 भादवि धारा 53/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना जारी है।

विस्तृत जानकारी : पूछताछ में आरोपीगणों ने बताया कि हम लोगों को रेमडेसिविर इन्जेक्शन शाहजहानाबाद निवासी नोमान खान से 07 हजार रूपये प्रतिनग के हिसाब से खरीदे हैं। जिन्हे हम लोग जरूरतमंद कोरोना मरीजों को 12 हजार से 18 हजार रूपये में बेचकर लाभ अर्जित करने की नियत से इन्जेक्शन बेचने की फिराक में खड़े थे।

प्रकरण में आरोपियों की जानकारी :

1. शमी खान पिता रहमान उल्ला खान उम्र 30 वर्ष निवासी - आरिफ नगर शाहजहानाबाद भोपाल।

2. अखलाख खान पिता इबाद खान उम्र 24 वर्ष निवासी डीआईजी बंगला भोपाल।

3. डॉ एहशान खान पिता रहमत खान उम्र 22 वर्ष निवासी एमआईजी कॉलोनी करोंद भोपाल।

4. नोमान खान पिता सईद खान उम्र 30 वर्ष निवासी कबीटपुरा शाहजहानाबाद भोपाल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com