भोपाल: पुलिस की बड़ी कार्यवाही
भोपाल: पुलिस की बड़ी कार्यवाहीRaj Express

भोपाल: पुलिस की बड़ी कार्यवाही- 60 लीटर अवैध शराब सहित बदमाश गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकटघड़ी के बीच थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब और मोबाइल आरोपीगणों से जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के दौरान लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं। कोरोना के बीच राजधानी पुलिस की कार्रवाई के चलते बदमाश को किया गिरफ्तार। बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अवैध शराब पदार्थ विक्रय करने वाले एवं बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

अवैध शराब सहित बदमाश गिरफ्तार :

बता दें कि उक्त आदेशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा पुलिस अधीक्षक अति पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग भूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा दिनांक 05/08/20 को अवैध शराब 60. लीटर व एक सैमसंग मोबाइल दोनों की कीमत 25.000 रुपये आरोपीगणों से जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण :

इस घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/08/20 मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी एक युवक दानापानी रोड शाहपुरा तरफ से एक काले रंग की एक्टीवा गाडी से बोरी में भरकर कच्ची शराब बेचने हेतु साईबाबा नगर आ रहा है सूचना पर थाना हबीबगंज पुलिस सुवेश धाकड़ पिता प्रीतम सिहं धाकड़ उम्र 25 साल निवासी म.न. ई-4/70 किराये का मकान अरेरा कालोनी भोपाल स्थाई पता- ग्राम खुरसरु थाना बरेली जिला रायसेन बताया प्लास्टिक की बोरी अपने स्कूटर एक्टिवा के पायदान पर रखी बोरी की तलाशी लेने पर देशी शराब कच्ची कुल 60 लीटर कीमती 10.000 रुपये को मय एक्टीवा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस अपराध क्र 682/20धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया, बाद आरोपी द्वारा पूछताछ में दिनाकं 01/08/20 को नूतन कालेज के पास सब्जी बेचने वाले लड़के का मोबाईल फोन चोरी करना कबूल किया उक्त अप क्र 638/20 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध होने पर आरोपी द्वारा चुराया मोबाईल कीमती 15.000 रुपये का अपने दोस्त जितेन्द्र पाल निवासी शाहपुरा भोपाल को 1500 रुपये मे बेचना बताया आरोपी की निशानदेही पर आरोपी जितेन्द्र पाल से मोबाइल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया है भूमिका – थाना हबीबगंज के थाना प्रभारी श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रउनि भरत लाल प्रजापति , सउनि पप्पू कटियार, प्र.आर. ओमपाल यादव , आर.सर्वेश, आर. धीरेन्द्र सिंह, की मुख्य भूमिका रही।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड - 1- 28/13, धारा 25 आर्मस एक्ट श्यामला हिल्स,2. 31/17 धारा 294.452.506.34 भादवि बजरिया,3. 568/17 धारा 354.354-डी506. भादवि 7/8 पास्को एक्ट जहांगीराबाद ,4. 767/18 धारा 25 आर्मस एक्ट जहागिराबाद , 5. 1180/18 धारा 452.294.323.506.34 भादवि जहागिराबाद , 6. 46/19 धारा 25 आर्मस एक्ट जहागिराबाद, 7. 174/19 धारा 25 आर्मस एक्ट जहागिराबाद , 8. 638/20 धारा 379 भादवि हबीबगंज , 9. 682/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट हबीबगंज।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com