भोपाल: हथियारबंद बदमाशों ने घर पर किया हमला, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच ही राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिसके चलते ही शाहपुरा क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक घर पर हमला करने की खबर सामने आई है। जिस मामले को पुलिस ने दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र के सहयोग विहार का है जहां अज्ञात 5 बदमाशों ने पीड़ित परिवार के घर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की भी धमकी भी दी, वही घटना के दौरान मौजूद लोगों ने एक कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई। बताते चले कि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं घटना की जांच में खुलासा हुआ है कि, मकान मालिक और किराएदार के बीच किराये को लेकर विवाद था जहां मकान मालिक आदित्य व्यास ने किरायेदार सारिका उपाध्याय के बुटीक को बिना बताए खाली कर दिया जहां सारिका दीपावली में बाहर गयी थी। वहीं मकान मालिक ने बुटीक का कमरा जिम वाले नीरज स्वामी को दे दिया था। मामले में मकान मालिक आदित्य ने पुलिस से मकान खाली करने की बात छुपाई है।
पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई जारी
इस संबंध में शाहपुरा थाना पुलिस द्वारा मामले में ब्लेक कार में आए लोगों की पहचान की जा रही है कि आखिर कौन लोग आए थे। वहीं आगे किरायेदार सारिका से भी पूछताछ की जाएगी। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पांच लोग जो मौके पर गए थे उनकी तस्दीक कर रहे हैं। जहां उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।