भोपाल: BJP नेता पर बदमाशों ने किया हमला, पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला कर दिया है, एक लाख की मांग कर रहे बदमाश सोने की चैन छीनकर भागे।
भोपाल: BJP नेता पर बदमाशों ने किया हमला
भोपाल: BJP नेता पर बदमाशों ने किया हमलाPriyanka Yadav-RE

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • बैरागढ़ में बदमाशों ने भाजपा नेता पर किया हमला

  • सोने की चैन छीनकर भागे बदमाश

  • कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में अपत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की तादाद में तेजी से वृद्धि होती जा रही है इस बीच ही मध्यप्रदेश की राजधानी से बदमाशों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता पर हमला करने की खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में भाजपा नेता निलेश हिंगोरानी पर बदमाशों ने हमला कर दिया है।

मामला भोपाल के बैरागढ़ में :

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने भाजपा नेता निलेश हिंगोरानी से 1 लाख रूपये की मांग कर रहे बदमाश भाजपा नेता निलेश हिंगोरानी पर हमला करते हुए सोने की चैन छीनकर भागे गए।

बीजेपी नेता ने बैरागढ FIR दर्ज कराई :

इसके बाद बीजेपी नेता ने बैरागढ़ पुलिस में FIR दर्ज कराई है, भाजपा नेता निलेश हिंगोरानी ने बदमाशों पर सोने की चैन छीनने का भी आरोप लगाया है। बैरागढ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, भाजपा नेता निलेश हिंगोरानी की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

बैरागढ़ में बदमाशों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता पर हमला करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, सीसीटीवी फुटेज में कई बदमाश बीजेपी नेता नीलेश हिंगोरानी की पिटाई करते हुए दिखे हैं, पुलिस इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश से बदमाशों द्वारा लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल: बदमाशों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर किया धारदार हथियारों से हमला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com