भोपाल: बंधक बनाकर लूटपाट करने वालों का 19 घंटे में पर्दाफाश, 4 गिरफ्त में

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में एक परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने मात्र 19 घंटे में इस मामले का किया पर्दाफाश।
बंधक बनाकर हुई लूट का मात्र 19 घंटे में किया पर्दाफाश
बंधक बनाकर हुई लूट का मात्र 19 घंटे में किया पर्दाफाशRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधियों के मामलों में भी लगातार बढ़त होती जा रही है, इस बीच कल एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, इस घटना पर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी मात्र 19 घंटे में इस मामले का किया पर्दाफाश।

जानिए क्या है पूरी खबर :

बता दें कि फरियादी पवन नागपाल ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट की थी, कहा कि मेरे घर मकान नं ए 4 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना कोहेफिजा अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरी पत्नि व सास और बिल्डिंग के गार्ड को 4 हथियारबंद बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट किया व मेरे पास रखी चाबियां छीन कर मोबाईल व 600 रुपये नगदी छीन कर मेरी मारुति कार को लेकर भाग गये, पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्र. 662/20 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त लूटपाट की गंभीर घटना को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर रेंज भोपाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल 20,000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

जानकारी के मुताबिक

घटना का सरगना अतुल वर्मा है जो काफी कर्ज में दबा हुआ था इस काम में उसने अपने दोस्त से मदद माँगी जिसने बताया कि वह एक आदमी को जानता है जिसे लूटकर हम अपना कर्जा चुका सकते हैं, तभी चारों आरोपियों ने गुफा मंदिर में बैठकर योजना बनाई तथा कई दिनों तक फरियादी पवन नागपाल के घर की रैकी की। आरोपियों द्वारा 01 एयर पिस्टल , 01 देशी कट्टा , 07 जिंदा कारतूस व 02 चाकू का इंतजाम कर घटना को अंजाम दे दिया गया। घटना में फरियादी से लूटी गई मारुति कार व मोबाईल व नगदी रुपये समेत कुल कीमती 30,00,000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी में सायबर सेल व थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम का योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते :-

1. अतुल वर्मा, हाल निवासी म.नं. जे-92 हर्षवर्धन नगर भोपाल स्थायी पता ग्राम धाधी पोस्ट करोंदी थाना गुढ जिला रीवा।

2. रवि गुप्ता , हाल निवासी म.नं. शहजान खान का मकान गली नं. 03 बरेलागांव लालघाटी भोपाल स्थायी पता नई बस्ती गाँधीनगर भोपाल।

3. रविन्द्र पटेल, स्थायी निवासी ग्राम कलवारी तहसील त्योंथर थाना गढ़ जिला रीवा।

4. शरद पान्डेय, स्थायी निवासी ग्राम बगमडा थाना गुढ जिला रीवा हाल निवासी म.नं. जे-92 हर्षवर्धन नगर भोपाल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com