Bhopal: क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाकों में की छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है और 2-4 पहिया वाहन सहित कई शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्तSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है, ऐसे में कालाबाजारी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के सम्बंध की सूचना मिलते ही पुलिस अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इस बीच राजधानी में क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है।

भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

बता दें, भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में छापामार कार्रवाई कर 110 लीटर देशी शराब, 312 लीटर अंग्रेजी शराब और 2-4 पहिया वाहन सहित छह शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर भोपाल जिले के मिसरोद थाना क्षेत्र में मिसरोद बायपास पर रायसेन की तरफ से आ रही एक जीप को थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने रोक लिया, टीम को जिसमें 35 पेटियों में कूल 308 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। जीप को जप्त कर जीप चालक भोपाल के बजरिया निवासी वीरभद्र सिंह और प्रशांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोलार थाना क्षेत्र में जीप को यूवी सिटी के पास रोक कर ली तलाशी :

इसी तरह यहां के कोलार थाना क्षेत्र में बैरागढ़ चीचली जा रही एक जीप को यूवी सिटी के पास रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें 12 पेटी में 108 लीटर देशी मदिरा मिली है। जीप चालक कोलार निवासी नीतेश द्वेदी, विद्यासागर जायसवाल और कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार कर जीप को जप्त कर लिया गया है।

ग्राम मुगालिया निवासी रामदयाल को अवैध शराब विक्रय करते हुए पकड़ा :

इधर, बागमुगालिया थाना क्षेत्र में थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम मुालिया निवासी रामदयाल को खजूरी कला में दबिश देकर अवैध शराब विक्रय करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 15 बीयर की बोतल, 10 बोतल विस्की सहित देशी मदिरा जप्त की और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि, एमपी में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर- Bhopal : नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार, मिसरोद पुलिस ने पकड़ी 6 पेटी शराब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com