फर्जी टेक्सिडो कंपनी का इनामी डायरेक्टर गिरफ्तार
फर्जी टेक्सिडो कंपनी का इनामी डायरेक्टर गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

Bhopal : फर्जी टेक्सिडो कंपनी का इनामी डायरेक्टर गिरफ्तार, 48 चारपहिया वाहन जब्त

भोपाल, मध्यप्रदेश : वाहन चलाने के नाम पर लोगों से अनुबंध कर लेता था वाहन। वाहन अन्य को देकर उनसे एक मुश्त रकम ले लेता था।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी नगर पुलिस ने एक साल से फरार फर्जी टेक्सिडो कंपनी के इनामी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली कर्मचारी से वह एक साल में ही कंपनी का डायरेक्टर बन गया था। वह अनुबंध कर लोगों से उनके वाहन लेता था तथा वाहन अन्य को देकर एक मुश्त रकम ले लेता था। वही रकम वह मार्केट में ब्याज पर चलाकर हर महीने लाखों रुपए कमा रहा था। पुलिस ने आरोपी और पूर्व में गिरफ्तार उसके साथियों के कब्जे से 48 चारपहिया वाहन जब्त किए हैं। बरामद वाहनों की कीमत तीन करोड़ रुपए बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक ए-सेक्टर गोपाल नगर थाना पिपलानी निवासी राजा पारोछिया (31) व 54 अन्य लोगों ने विगत 17 फरवरी 2022 को थाना एमपी नगर में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि टेक्सिडो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आरोपी रविकांत विश्वकर्मा, वरुण उर्फ राहुल बंसल, सतेन्द्र भदोरिया व राहुल शर्मा ने किराएदारी अनुबंध कर वाहन मालिकों से वाहन किराए पर लिए और उनके अनुबंध के अनुसार किराए की राशि का भुगतान नहीं किया। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर वाहनों को अन्य लोगों को दे दिया। वाहन मालिकों को उनके वाहन नहीं लौटाना पाए जाने पर पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज विवेचना शुरू की।

तीन आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार :

पुलिस ने आरोपी रविकांत विश्वकर्मा (31) निवासी हाउसिंग बोर्ड कैंपस कोटरा सुल्तानाबाद को 21 फरवरी 2022, आरोपी सतेन्द्र भदौरिया (29) निवासी भिंड को 23 मई 2022 व आरोपी वरुण बंसल (32) निवासी शालीमार पार्क कोलार को विगत तीन जून 2022 को गुजरात से किया था। टेक्सिडो कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर वाहन मालिक से एग्रीमेंट पर वाहन लेकर उस वाहन का फर्जी एग्रीमेंट कर दूसरे ग्राहक को सौंप उनसे एक मुश्त रकम हासिल करने और उस रकम को ब्याज पर चलाने वाले फरार आरोपी राहुल शर्मा (47) निवासी मां शारदा नगर सुखालिया इंदौर को एमपी नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल की गिरफ्तार पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पत्नी-बहन को भी बनाया था डायरेक्टर :

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल ने टेक्सिडो कंपनी में सिर्फ छह हजार रुपए महीने के वेतन पर काम करना शुरू किया था। लेकिन एक साल में ही उसने लोगों को झांसा देने की नीयत से टेक्सिडो कंपनी का गुमाश्ता और जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवा लिया और डायरेक्टर बन बैठा। आरोपी राहुल के पास लोगों से वाहन लेने, उस वाहन को अन्य लोगों को देकर मोटी रकम लेने और उस रकम को मार्केट में ब्याज पर देकर प्रतिदिन उगाही करने की जिम्मेदारी थी। आरोपी बिना कोई निवेश किए वह हर महीने लाखों रुपए कमा रहे थे। आरोपी राहुल ने पंजाब ज्वेलर्स से करीब नौ लाख रुपए की ज्वेलरी खरीदी और 11 मील स्थित फेडरल बैंक मे गिरवी रखकर उससे भी पैसा हासिल कर लिया था। आरोपी वरुण बंसल की पत्नी प्रिया अग्रवाल व बहन छवि बंसल भी कंपनी में डायरेक्टर थीं। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दोनों महिलाओ की तलाश की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com