संतनगर में पांच की साल की मासूम का अपहरण
संतनगर में पांच की साल की मासूम का अपहरणसांकेतिक चित्र

Bhopal : संतनगर में पांच की साल की मासूम का अपहरण

संत हिरदाराम नगर : राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। सोमवार शाम पांच साल की मासूम का अपहरण कर मां से 50 हजार रूपये फिरौती में मांगे गए।

संत हिरदाराम नगर। राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। सोमवार शाम पांच साल की मासूम का अपहरण कर मां से 50 हजार रूपये फिरौती में मांगे गए। वारदात के वक्त घर में लगे सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है। पूछताछ के लिए घर में काम करने वाली बाई को थाने लाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम चार से पांच बजे के बीच पीएनबी रोड पर रहने वाली पांच साल की मासूम लव्या का अपहरण किया गया है। इस समय हर दिन वह ट्यूशन पढ़ने जाती थी। लाव्या की मां स्टेट बैंक में काम करती है, उस वक्त वह बैंक में थीं। अपहरण के कुछ देर बाद मां के फोन पर फिरौती की रकम पचास हजार की मांग की गई। मासूम के पिता राजस्थान में रहते है। मासूम और उसकी मां संतनगर में रहते हैं। परिजनों द्वारा घटना में घर में काम करने वाली बाई पर शक जताने के बाद पुलिस बाई को संजय नगर से पूछताछ के लिए थाने लाई।

बताया जाता है वारदात के फुटैज आसपास के कैमरों में कैद हुए हैं, इसमें एक युवक मासूम के पीछे जाता दिखा। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर में कैमरे के फुटैज रिकॉर्ड करने वाला डीवीआर बंद पाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच तेज कर दी, बताया गया कि घटना के तीन घंटे बाद फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हनुमान गंज इलाके से बच्ची को बरामद कर लिया।

रैकी कर किया अपहरण :

पुलिस ने जिस गाड़ी से बच्ची को ले जाया जा रहा था, उस गाड़ी को भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। अपहरण कर्ता ने पुलिस को दूर से आते देख बच्ची को कार में ही छोड़ कर भाग गया। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बच्ची का अपहरण करने से पहले अपहरण कर्ता ने पूरी रैकी भी की और उसके बाद वह जिस गाड़ी से बैरागढ़ से बच्ची को ले जा रहा था, उस गाड़ी को भी अन्य किसी स्थान पर बदला था।

पुलिस ने टीमों का किया गठन :

जैसी ही रात 7:00 बजे पुलिस को बच्ची को किडनेपिंग की जानकारी थाने से मिली तत्काल पुलिस अर्लट हो गई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से थोड़ी देर रिलेक्स होने के बाद यह बड़ी घटना होने से पुलिस से हाथ पाँव फूल गए। आनन फानन में 7:23 बजे बैरागढ़ थाने में किडनेपिंग की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई और पुलिस पार्टी को अलर्ट कर दिया गया। इसमें क्राइम ब्रांच, सहित स्थानिय पुलिस और अन्य थानों की पुलिस को भी वायरलेस पर मैसिज कर दिया गया, पूरे शहर में एक बार फिर से चैकिंग अभियान छेड़ दिया गया और बच्ची को सुरक्षित पा लिया गया।

थाने में आने के बाद हुई पूछताछ :

बच्ची को जैसे ही थाने में लाया गया पहले उसकी मां ने अपनी गोद में लिया और उनकी आंखों में आसू आ गए, अपनी बेटी को सकुशल पा कर भगवान का शुक्रिया माना और उसे प्यार दुलार करने लगी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्ची को चाकलेट देकर बिठाकर उससे पूछताछ की, जब बच्ची डर से बाहर निकली तो उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस और अपनी मां सहित मौसा को बताई। पुलिस इसी के आधार पर किडनेपिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है।

क्या कहना है इनका :

पुलिस की सर्तकर्ता से बच्ची को कुछ ही घंटो में किडनेपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया है। कुछ राशि उन्होंने मांगी थी। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे है, आने वाले दिनों में हमारी टीम किडनेपर्स को पकड़ लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com