गांजा तस्कर चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, 20 किलो गांजा और एक डस्टर कार जप्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है, पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।
गांजा तस्कर चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
गांजा तस्कर चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थेRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाहियां की जा रही हैं, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार :

क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी से 20 किलो गाँजा व एक चार पहिया वाहन (डस्टर कार) जप्त की है। बता दें आरोपी कम दाम में मादक पदार्थ (गांजा) खरीदकर अवैध लाभ कमाने की नीयत से फुटकर ग्राहक ढूंढकर बेचने की फिराक में आया था।

भोपाल थाना क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डस्टर कार परवलिया बाय पास ब्रिज के पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर ग्राहक को सप्लाई करने के फिराक में आने वाला है। यदि उसे समय पर पकड़ लिया गया तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिल सकता है नहीं तो वह पकड़ से काफी दूर हो जायेगा। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

आरोपी से जब्त सामग्री -

उक्त आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर संपूर्ण वैधानिक कार्रवाई की जाकर आरोपी के कब्जे से कुल 20 किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमत करीबन 1 लाख 40 हजार रुपये व 01 चार पहिया डस्टर वाहन वाहन कीमती 08 लाख रूपये कुल मशरूका 09 लाख 40 हजार को विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की जानकारी -

  1. विनोद मीणा पिता दीवान सिंह मीणा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सतीसी थाना नटेरन जिला विदिशा ।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में बड़े-बड़े गांजा तस्करों को पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें ऐसी और खबरें-पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जप्त किया वाहन से 40 किलो गांजा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com