Bhopal: अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दी, मांगा न्याय तो मिली पिटाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दी वाली एक खबर सामने आई है, पुलिस ने बंधक बनाकर युवक को जमकर पीटा।
Bhopal: अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दी
Bhopal: अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लगातार गुंडागर्दी बढ़ रही है, अब मध्यप्रदेश के भोपाल की पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। बता दें कि, एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) के अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने बंधक बनाकर युवक को जमकर पीटा।

अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दी का मामला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बता दें कि, न्याय मांगने पहुंचे फरियादी को न्याय मिलना तो दूर, उसकी जमकर पिटाई जरूर हो गई।

पुलिस ने सीएम-पीएम को लेकर भी बोल दिए अपशब्द

पुलिस ने पिटाई करते हुए सीएम-पीएम के बारे में भी अपशब्द कह दिए, पुलिस ने कहा है कि अब देखते हैं कि कौन सा सीएम-पीएम तुम्हें बचाने आता है और यह भी कहा है कि तुम जानते नहीं पुलिस जो चाहे कर सकती है। इस मामले से संबंधित ऑडियो वायरल हो ने की भी खबर है। बताया जा रहा वायरल ऑडियो में आपत्तिजनक शब्दों के साथ पुलिस युवक को पीट रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक- घरेलू विवाद मामले में कार्रवाई न होने पर युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, इसके बाद पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा, पुलिस ने युवक को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाना पड़ रहा है। फरियादी का आरोप- अरेरा हिल्स थाने के उमर सिंह भदोरिया और 3 अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी, थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाने में पूरी घटना हुई।

आपको बताते चलें कि महामारी कोरोना का प्रकोप जहां किए जा रहे रोकथाम के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं और मामले सामने आते जा रहे हैं, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर क्लिक पर पढ़ें ऐसी और खबरें- पुलिस की गुंडागर्दी हुई उजागर, NSG कमांडो को बेरहमी से पीटा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com