क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कर पर जकड़ा शिकंजा, जप्त की अंग्रेजी और जहरीली शराब

भोपाल, मध्यप्रदेश। अवैध गतिविधियों पर पुलिस का शिकंजा, स्कॉर्पियो कार से शराब की तस्करी करने वाला अवैध शराब तस्कर से 63 लीटर अंग्रेजी और 15 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त।
क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कर पर जकड़ा शिकंजा
क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कर पर जकड़ा शिकंजाRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के दौरान लगातार अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी से ताजा मामला सामने आया है। कोरोना संकट के बीच भी अवैध रुप से शराब बिक्री लगातार जारी है, कालाबाजारी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के सम्बंध की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी पर जकड़ा शिकंजा।

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही :

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकटकाल के बीच शराब तस्कर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, स्कॉर्पियो कार से शराब की तस्करी करने वाला अवैध शराब तस्कर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया है। बता दें कि आरोपी थाना रातीबड़ के वाहन चोरी के मामले में अपराध क्र० 5/20 धारा 41(1-4) जा०फौ०, 379 भादवि चोरी में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 5000/- का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की सफेद स्कॉर्पियो से नंबर प्लेट हटाकर नीलबड़ बिशनखेड़ी होते हुए सूरज नगर में अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब सप्लाई करने आता था।

मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी से सूरज नगर में देशी कच्ची व अंग्रेजी शराब सप्लाई करने आता है। क्राइम ब्रांच की टीम, मुखबिर द्वारा बताए स्थान थाना रातीबड़ क्षेत्र स्थित सूरज नगर साईं खेल प्राधिकरण के आगे पहुंचे, जहां हमराह स्टाफ के स्कॉर्पियो का इंतजार किया। कुछ समय बाद सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका और चालक का नाम पता पूछा, गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब की 7 पेटियां जिसमें 350 जिप्सी के क्वार्टर करीब 63 लीटर व एक केन जिसमें कच्ची देसी मदिरा रखी हुई थी जो 15 लीटर की थी जिसमें बड़ी ही दुर्गंध आ रही थी जो अनुभव के आधार पर मानव जान के लिए हानिकारक, जहरीली एवं अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी।

आरोपी के पास गाड़ी में शराब ले जाने लाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे आरोपी अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा था जिसमें कच्ची शराब जहरीली प्रतीत हो रही थी, आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी के 63 लीटर व कच्ची देशी मदिरा केन में भरे हुए 15 लीटर स्कॉर्पियो में लेकर आया था, अवैध शराब की कीमत 60,000/- एवं गाड़ी कीमती 15,00,000 कुल कीमती 15,60,000 की मशरुका आरोपी से जप्त। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 178/20 धारा 34 (2), 49 (क) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को मय स्कॉर्पियो वाहन व कुल 78 लीटर अवैध शराब के विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं थाना रातीबड़ को गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है।

आरोपी का विवरण :-

नाम- धन सिंह पिता फेरनिया मिया उम्र 38 साल निवासी म०न० 54 कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावां जिला देवास, आरोपी थाना रातीबड़ के वाहन चोरी के अपराध क्र० 5/20 धारा 41(1-4)जा०फौ० 379 भादवि में फरार चल रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com