Bhopal: कोलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 230 किलो गांजे की खेप के साथ पकड़ाए 3 आरोपी

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है, कोलार पुलिस ने 230 किग्रा गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Bhopal: कोलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Bhopal: कोलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य से कई आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाहियां की जा रही हैं, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक कोलार पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 230 किग्रा गांजा के साथ 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा

बता दें कोलार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 कुख्यात तस्करों दबोचा है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 230 किग्रा गांजा बरामद हुआ। कोलार पुलिस ने 230 किलो गांजे की खेप के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया।

आंध्र प्रदेश से बोलेरो में लाई जा रही थी गांजे की खेप

मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश से बोलेरो में रोड के जरिए गांजे की खेप लाई जा रही थी और बोलेरो गाड़ी में कैलो के बीच करीब 55 लाख का 230 किलो गांजा छिपा कर ला रहे थे और इसे भोपाल के आसपास खपाने की तैयारी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद कोलार थाना प्रभारी चंद्रकात पटेल ने टीम गठित कर इलाके में घेराबंदी शुरू की, देर रात सेमरी रोड पर संदिग्‍ध वाहन आता दिखा। जब उसे रोककर तलाशी ली तो डाले मे ऊपर की तरफ केले के बंडल रखे थे। जिन्हें हटाने पर कुल 230 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।

बता दें कि रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने टीम के साथ अमरावात कला के पास से तस्करों को दबोचा। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 कुख्यात तस्कर पकड़ कर उनसे पूछताछ की, उन्‍होंने पूछताछ में यह बताया कि वे राजमंडी, आंध्र प्रदेश से गांजा भोपाल लाते थे। उसके बाद भोपाल में रखकर इसे आसपास बेचा करते थे।

उक्त कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, एसआई रविंद चाैकले,जसवंत सिंह, प्र. आर कैलाश जाट,आर.देवेंद्र पलोडिया,कंचन यादव, कुंवर बहादुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com