Bhopal: नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, पीठ में घोंपा चाकू

Bhopal, Madhya Pradesh: भोपाल में नशे से धुत बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया, आरोपियों ने पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।
बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, पीठ में घोंपा चाकू
बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, पीठ में घोंपा चाकूसांकेतिक चित्र

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी बदमाशों द्वारा लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही हैं, बता दें कि अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में नशे से धुत बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार

इस मामले में कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात हेड कांस्टेबल (विजय यादव) हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे, इसी दौरान वहां पर बदमाश (अर्शलाम, ओसरशाह, हेदर, अली, जेद और मुद्दसिर) पहुंच गए। विजय ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा तो इसको लेकर आरोपियों पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने विजय की पीठ में चाकू घोंप दिया।

आरोपी मौके से फरार

बता दें कि पुलिस थाने से 200 मीटर दूर बदमाशों ने हेड कांस्टेबल (विजय यादव) की पीठ में चाकू घोंपा है, इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा हैं कि भोपाल में पुलिस पर 3 महीने में तीसरी बार हमला किया, इससे पहले खानूगांव में जिप्सी में राइफल के साथ बैठे युवकों ने पुलिस से मारपीट की थी वहीं इससे एक सप्ताह पहले भी हनुमानगंज थाना क्षेत्र में दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस पर महिलाओं ने भी खौलती चाय फेंकते हुए पथराव कर दिया था।

प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच एमपी में आपराधिक मामलों का सिलसिला लगातार जारी है, प्रदेश से कई जिलों से विवाद, हमले की खबरें सामने आ रही है, इससे पहले भी कई ऐसी खबरे सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com