Bhopal: ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा लहसुन से भरा ट्रक

Bhopal, Madhya Pradesh: लूट का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आया है, भोपाल में बुलेरो सवार बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर लहसुन से भरा ट्रक लूट लिया।
बदमाशों ने लूटा लहसुन से भरा ट्रक
बदमाशों ने लूटा लहसुन से भरा ट्रकSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लूट की वारदात तेजी से बढ़ गई हैं, अब लूट का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक एमपी की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके में बुलेरो सवार बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर लहसुन से भरा ट्रक लूट लिया।

क्या है पूरी खबर

राजधानी भोपाल में लहसुन से भरे ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है, बता दें कि बिलखिरिया इलाके में बोलेरो सवार बदमाशों ने ड्राइवर शमशाद और क्लीनर शहजाद को पेड़ से बांध दिया और लहसुन से भरा ट्रक लूट ले गए।

रातभर पेड़ में बंधे रहे दोनों सगे भाई :

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों सगे भाई राजस्थान से लहसुन लेकर उड़ीसा जा रहे थे तभी बदमाशों ने ट्रक को रोका और सगे भाईयों को मारपीट कर पेड़ से बांधा, जानकारी के मुताबिक बुलेरो सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपए कीमत का लहसुन से भरा ट्रक लूट लिया वहीं, दोनों सगे भाई रातभर पेड़ से बंधे रहे, सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंची

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे, पुलिस लुटेरों को तलाशन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एएसपी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बिलखिरिया थाना क्षेत्र में ट्रक लूट की वारदात की सूचना आई है, आरोपियों ने शमशाद और उसके भाई को ट्रक से नीचे उतारकर मारपीट करते हुए एक पेड़ से बांध दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए।

शमशाद की शिकायत पर FIR कर रहे हैं, लेकिन सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

एएसपी भदौरिया ने बताया

कोरोना संकटकाल के बीच बदमाश लूट एवं झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं, मौका मिलते ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होते जा रहे हैं। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- BJP नेता पर बदमाशों ने किया हमला, पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com