रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के मिसरोद पुलिस ने तीन इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने एक को किया गिरफ्तारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच ऑक्सीजन और रेडमेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें चर्चा में है इस बीच ही राजधानी के मिसरोद पुलिस ने तीन इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया वही एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

इस संबंध में, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी निर्मल प्रेम अस्पताल 11 मिल तिराहा मिसरोद के पास इंजेक्शन को बेचने की तैयारी में है जिसकी सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यासिर खान बताया है जिसका अन्य साथी धर्मेंद्र चक्रवर्ती मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि, आरोपी इंजेक्शन को दस हजार रूपए से खरीदकर 30 हजार रुपए में बेचने वाले थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक और ऐसा ही मामला आया था सामने

इस संबंध में बताते चलें कि, एक अन्य मामले में बांग्लादेश में बने तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ भोपाल के कोहेफिजा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, आरोपियों के इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट से जुड़े होने पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com