प्रेमिका की हत्या कर फरार होने वाले प्रेमी को पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रेमी ने अपने घर में हत्या कर प्रेमिका की लाश को फेका था खजूरी थाना क्षेत्र के एक नाले के पास, प्रेमिका की हत्या कर फरार होने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रेमिका की हत्या कर फरार होने वाले प्रेमी को पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार
प्रेमिका की हत्या कर फरार होने वाले प्रेमी को पुलिस ने UP से किया गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन पहले एक बोरी में युवती की लाश मिली थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी वही 25 जुलाई को युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया था कि युवती की घर में हत्या कर प्रेमी ने प्रेमिका की लाश को ठिकाने लगाया था, पुलिस ने प्रेमिका की हत्या कर फरार होने वाले प्रेमी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी से खजुरी पुलिस पूछताछ कर रही है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोनों की दोस्ती :

बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, ऐसे में दोनों की मुलाकात होने लगी, जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी से मकान-गाड़ी और पैसे भी लिए थे वही पैसे लेने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी को शादी के लिए मना कर दिया था, शादी से इंकार और चरित्र संदेह के चलते ही प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की।

अपने घर में हत्या कर प्रेमिका की लाश को फेका था नाले के पास

वही, 25 जुलाई को युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि पहले बेरहमी से पिटाई की गई, युवती के सिर पर डंडा मारा गया, घटनास्थल से खून से सना डंडा भी मिला था, इसके बाद आरोपी ने उसके पेट और सीने में चाकू से वार किए, इसी से मौत हो गई। हत्या के बाद अख्तर ने कोशिश का शव एक बोरी में बांधकर घर से कुछ दूरी पर नाले में फेंक दिया था।

बताते चलें कि 2 दिन पहले युवती घर से लापता हुई थी, युवती के मामा ने निशातपुरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद खजुरी क्षेत्र में कल नाले के पास युवती की लाश मिली थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- बोरी में बंद मिली लाश से फैली इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com