मिसरोद पुलिस ने देशी शराब, स्कॉर्पियो वाहन समेत करीब 17 लाख रुपए का जप्त किया मशरूका

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, मिसरोद पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जप्त किया करीब 17 लाख रुपये का मशरूका।
मिसरोद पुलिस ने की कार्रवाई
मिसरोद पुलिस ने की कार्रवाई Raj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, इस बीच खबर मिली हैं कि मिसरोद पुलिस (Misrod Police) ने कार्रवाई करते हुए देशी शराब व स्कॉर्पियो वाहन समेत करीब 17 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब को लेकर चलाया जा रहा है अभियान :

बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत मिसरोद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। दिनांक 09/10/21 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि मंडीदीप तरफ से एक स्कार्पियो काले रंग की जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये है, अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया बाद जिसकी तस्दीक पर नंदी चौराहा पर पहुँचकर घेराबंद कर पकड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक-

मिसरोद पुलिस ने एक काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोकी, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये थे एक व्यक्ति को पकड़ा तथा दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। बता दें कि जिस व्यक्ति को पकड़ा उसने अपना नाम रघुनंदन पिता हल्के वीर धाकड़ उम्र 35 साल निवासी ग्राम अलीगंज तहसील बरेली जिला रायसेन का बताया तथा गाड़ी को चैक करने पर 18 पेटी देशी मसाला शराब की तथा 16 पेटी देशी प्लेन शराब की रखे हुये मिला। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 59 हजार रुपये तथा स्कॉर्पियो वाहन समेत करीब 17 लाख रुपए का जप्त किया मशरूका किया।

इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका

पुलिस ने जब आरोपी रघुनंदन से अपने साथियों के नाम पूछने पर मनीष किरार एवं दीपक नोरिया होना बताया जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में प्रभारी शर्मा, अरुण शर्मा, शिवराज, जगदीश परमार, दीपक मालवीय, बृजेन्द्र परमार, अतुल सिंह, मुकेश पटेल, सुभाष पटेल, संदीप पंडोले, पवन त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com