आरोपी को नहीं दबोच सकी पुलिस
आरोपी को नहीं दबोच सकी पुलिससांकेतिक चित्र

फॉलो-अप : बांट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या करने फिर शरीर को चाकू से गोदने वाले आरोपी को नहीं दबोच सकी पुलिस

वारदात को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी तलाश में थाने की दो टीमें जुटी हैं। जबकि क्राइम ब्रांच की एक टीम भी आरोपी की तलाश कर रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। निशातपुरा इलाके में रहने वाले एक पति ने पत्नी को दो किलो के बांट से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इतना ही नहीं हत्या को सुनिश्चित करने के बाद आरोपी ने पत्नी के शरीर में 13 वार किए। इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। वारदात को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी तलाश में थाने की दो टीमें जुटी हुई हैं। जबकि क्राइम ब्रांच की एक टीम भी आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के आधा दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर अब तक दबिश दी जा चुकी है। हालांकि वह अभी तक हाथ नहीं लगा है। पुलिस टीम लगातार उसकी सूचनाए एकत्र कर रही है, जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि कल्याण अस्पताल के पीछे किराये के मकान में अपनी पत्नी काजल सिलावट(23) की हत्या करने वाले आरोपी पति राजकु मार सिलावट के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार की देर रात हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। एक पुलिस टीम आरोपी के पैतृक निवास गैरातगंज के लिए रवाना कर दी गई है। जबकि दो अन्य टीमें शहर के आसपास और आरोपी के रिश्तेदारों व हर संभावित ठिकाने पर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। ज्ञात हो कि मूलत: गैरतगंज जिला रायसेन निवासी राजकु मार सिलावट अपनी पत्नी काजल के साथ कल्याण अस्पताल के पीछे किराए के मकान में रहता था और सब्जी बेचने का काम करता था। राजकु मार और काजल की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। मंगलवार रात राजकु मार ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी काजल के सिर पर दो किलो वजनी बांट मारा और तब तक मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। इतना ही नहीं इसके बाद पत्नी पर चाकू से करीब 13 वार कर दिए। मकान मालिक ने पुलिस को बताया था कि घटना के पहले दोनों का जमकर झगड़ा हुआ था। पुलिस को घटना स्थल से खून से सना सिलबट्टा भी मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

आरोपी को नहीं दबोच सकी पुलिस
Bhopal : आपसी झगड़े के चलते पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति

पति के पास जाने के नाम से सहम जाती थी बेटी :

मृतका के पिता कंछेदी विश्वकर्मा ने बताया कि दामाद शादी के बाद से ही बेटी को परेशान करता था। आरोपी डेढ़ साल पहले बेटी का गला मसक चुका था, उसे बेरहमी से पीटा गया था। जिसके बाद में मामले की शिकायत छोला मंदिर थाने में की गई थी, इस घटना के बाद में बेटी को तीन महीने तक मायके में ही रखा गया था। वह पति के पास जाने के नाम से ही सहम जाती थी, बाद में लड़के के मामा ने जवाबदारी ली कि लड़की को किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। तब बेटी को दोबारा भेजा गया था। कंछेदी का कहना है कि आरोपी पति दहेज में बाइक की मांग करता था, वह मायके से रकम लाने का भी दबाव बनाता था। जो देने की उनकी हैसियत नहीं थी, वह ढाई सौ रुपए रोज पर विदिशा में चौकीदारी करते हैं। इस कारण वह बाइक नहीं दे सके थे। वहीं कंछेदी ने यह भी बताया कि आरोपी उनकी बेटी के चरित्र पर भी संदेह करता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co