भोपाल: पुलिस ने चंदन के पेड़ की चोरी व लूट की घटना का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश। पुलिस एवं जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने खटलापुरा मंदिर जहांगीराबाद में चंदन के पेड़ की चोरी एवं रेल्वे कालोनी में चंदन चोरी के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश किया है।
भोपाल: पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल: पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में चोरी, डकैती, लूट जैसी वारदातें तेजी से बढ़ रही है। इस मामले में थाना जहांगीराबाद पुलिस एवं जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए खटलापुरा मंदिर जहांगीराबाद में चंदन के पेड़ की चोरी एवं रेल्वे कालोनी में चंदन चोरी के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

खटलापुरा मंदिर जहांगीराबाद में चंदन के पेड़ की चोरी एवं रेल्वे कालोनी में चंदन चोरी के साथ लूट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लूटा गया मोबाइल एवं चोरी गई चंदन की लकड़ी तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की आरी बरामद की गई है। बता दें, आरोपीगणों से रेल्वे कालोनी मे स्थित मजिस्ट्रेट महोदय के मकान में ड्यूटी कर रहे कर्मी से लूटा गया मोबाइल एवं चोरी गया मसरूका (चंदन की लकड़ी) बरामद की गयी।

  • चंदन चोर आरी से कुछ ही समय में काटते थे चंदन का पेड़

  • चोरी करने के पूर्व आरोपीगण चोरी के स्थान की रैकी करते थे

  • आरोपीगणों के विरूद्ध पूर्व से चंदन चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं

  • आरोपीगणों से थाना जहांगीराबाद मे दर्ज चंदन चोरी के प्रकरण का हुआ खुलासा

दिनांक-10/3/2022- बीते दिन पहले वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त, जोन-01 भोपाल सांईकृष्ण थोटा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अभिनय विश्वकर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, नगरीय जहांगीराबाद भोपाल के मार्गदर्शन में थाना जहांगीराबाद भोपाल की विशेष टीम द्वारा जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर चोरी की एवं लूट की घटनाओं में विशेष प्रयास कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में लूटा एवं चोरी गया मसरूका (चंदन की लकड़ी) बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली की आजाद मार्केट, इतवारा के पास तीन लड़के चंदन की लकड़ी के टुकड़े बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, की सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आजाद मार्केट के पास से तीन संदेहियों को पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम 01.इरफान खान पिता रईस खान उर्फ शेख खान, उम्र 19 साल, निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल 02. मुश्ताक उर्फ राजेश पिता वहीद खान, उम्र 28 साल, निवासी- निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल 03. हलीम पिता स्व0 सलीम, उम्र 25 साल, निवासी- निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल का होना बताया। जिसके बाद तलाशी लेने पर लकड़ी के टुकड़े मिले जिनके बारे में पूछने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दिया, संदेहियों को थाना लेकर आये एवं संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ की तब संदेहियों द्वारा बताया कि 05-06 दिन पहले इंडियन कॉफी हाउस के पास मे स्थित मंदिर से चंदन के पेड़ का टुकड़ा चोरी किया था।

संदेहियों के बताये अनुसार- चंदन की लकड़ी के टुकड़े थाना जहांगीराबाद भोपाल के अ0क्र0 173/22 धारा 379 भादवि की मसरूका होने से वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई । आरोपियों की बातचीत से अभ्यस्त अपराधी होने से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा तीन चार दिन पहले रेल्वे कालोनी प्लेटफार्म नंबर 01 के पास से चंदन का पेड काटना एवं वहा पर मौजूद व्यक्ति से मोबाइल लूटना बताया । आरोपीगणों द्वारा बताए अनुसार आरोपियों से लूटा गया मोबाइल एवं चंदन की लकड़ी बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी की शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-

क्र0 नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड थाना

1- इरफान खान पिता रईस खान उर्फ शेख खान, उम्र 19 साल, निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल, अनपढ़ मजदूरी एवं फसल कटाई ।

1.अप क्र 17/19 धारा 379 भादवि

2.अप क्र 396/19 धारा 379 भादवि

3.अप क्र 173/22 धारा 379 भादवि

4.अप क्र 02/22 धारा 41 (1-4) जा.फौ 392,379 भादवि

5.अप क्र 100/22 धारा 392.506 भादवि

1.श्यामला हिल्स

2.गांधी नगर

3. जहांगीराबाद

4.जहांगीराबाद

5.जीआरपी बजरिया

2. मुश्ताक उर्फ राजेश पिता वहीद खान, उम्र 28 साल, निवासी- निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल, अनपढ़ मजदूरी एवं फसल कटाई

1.अप क्र 173/22 धारा 379 भादवि

2.अप क्र 02/22 धारा 41 (1-4) जा.फौ 392,379 भादवि

3.अप क्र 100/22 धारा 392.506 भादवि

1. जहांगीराबाद

2.जहांगीराबाद

3.जीआरपी बजरिया

3- हलीम पिता स्व0 सलीम, उम्र 25 साल, निवासी- निवासी-ईटखेडी, थाना ईटखेडी, जिला भोपाल, अनपढ़- मजदूरी एवं फसल कटाई

1.अप क्र 189/20 धारा 379 भादवि

2.अप क्र 17/19 धारा 379 भादवि

3.अप क्र 572/17 धारा 401 भादवि

4.13/17 धारा 41(1-4) जा.फौ ,379 भादवि

5.1031/20 धारा 379 भादवि

6.अप क्र 649/17 धारा 379.411 भादवि

7.अप क्र 665/17 धारा 379 भादवि

8.अप क्र 173/22 धारा 379 भादवि

9 अप क्र 02/22 धारा 41 (1-4) जाफौ 392.379 भादवि

10.अप क्र 100/22 धारा 392.506 भादवि 1.श्यामला हिल्स

2.श्यामला हिल्स

3.हबीबगंज

4.हबीबगंज

5. हबीबगंज

6.टी.टी.नगर

7.टी.टी.नगर

8.जहांगीराबाद

9.जहांगीराबाद

10 जी.आर.पी.भोपाल

सराहनीय भूमिका –

उपरोक्त कार्यवाही में थाना जहांगीराबाद भोपाल के उनि संजय शुक्ला, सउनि अंतराम यादव, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर सादिक खान, एहशान खान, मुजफफर, मुकेशसिंह एवं बालेन्द्र भदौरिया एवं नसीम खान की तथा जीआरपी भोपाल एवं आरपीएफ भोपाल के बल की सराहनीय भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com