शोषण मामला : मुख्य आरोपी 'प्यारे मियां' पर चलेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के शोषण मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां केस चर्चा में, अब आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ केस फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा।
प्यारे मियां केस
प्यारे मियां केसSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी प्यारे मियां केस फिर आया चर्चा में, बता दें कि अब नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां जेल में है, वहीं मुख्य आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ केस अब फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा। इससे पीड़ित किशोरियों को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के मुताबिक :

बता दें कि प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में लगातार पूछताछ जारी है वहीं पूछताछ में पता चला कि प्यारे मियां ने कोहेफिजा क्षेत्र में भी एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। प्यारे के खिलाफ शाहपुरा, कोहेफिजा थाने के अलावा इंदौर में भी दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं, शाहपुरा मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया है।

मियां केस अब फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा :

नाबालिग लड़कियों के बलात्‍कारी प्यारे मियां केस अब फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा। इससे पीड़ित किशोरियों को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को जल्द से जल्द सजा मिले। इस वजह से आरोपित प्यारे मियां के केस को फास्ट ट्रैक अदालत में शामिल किया है।


12 जुलाई को सामने आया था मामला

बता दें कि नाबालिग बच्चियों से शारीरिक शोषण के मामले में 12 जुलाई को बड़ा खुलासा हुआ था, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी में नाबालिग बच्चियों के यौनशोषण से जुड़ा है मामला सामने आया था इस मामले में आरोपियों में राजधानी के 5 बड़े नाम आ रहे थे, जिसके बाद से इस मामले में जांच शुरू हुई थी!

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

प्यारे मियां केस: पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नाबालिग का एबॉर्शन करने वाला डॉक्टर हिरासत में

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com