भोपाल: कलियासोत डैम में मिले युवक-युवती के शव, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, मध्यप्रदेश के भोपाल में युवक-युवती का शव मिला, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
कलियासोत डैम में मिले युवक-युवती के शव, जांच में जुटी पुलिस
कलियासोत डैम में मिले युवक-युवती के शव, जांच में जुटी पुलिसSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, बता दें कि कभी किसी की आत्महत्या या हत्या की खबर तेजी से सामने आ रही हैं, हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में युवक-युवती का शव मिला, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

कलियासोत डैम में मिली युवक-युवती की बॉडी :

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में एक युवक और युवती ने डूबकर खुदकुशी कर ली, खबर मिली है कि लोगों ने कलियासोत डैम में दोनों को डूबते देखने के बाद बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाए, दोनों की बॉडी एक साथ ही पानी के बाहर आई।

मौके पर पुलिस पहुंची :

लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, बता दें कि दोनों को एक साथ गोताखोरों ने बाहर निकाला और पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं वही पुलिस ने मौके से मिले दोनों मोबाइल फोन जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

टीआई ने बताया-

इस मामले में टीआई ने बताया कि युवक-युवती प्रिंस चुनाव आयोग और विद्या जिला कोर्ट में जॉब करती थी, विद्या इससे पहले टीकमगढ़ में थीं, दोनों को करीब एक घंटे तक डैम के आसपास देखा था वही घटना के बाद लड़की और लड़के के परिजन ने पुलिस ने बताया कि वे एक दूसरे को नहीं जानते हैं।

जांच में जुटी पुलिस :

इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू की है, बता दें कि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com