Bhopal: लूट करने वाले इनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, बता दें कि अंतर्राज्यीय स्तर पर अलग-अलग शहरों में लूट करने वाले इनामी आरोपियों को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफ्तार किया है।
Bhopal: लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bhopal: लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तारRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, बता दें कि अंतर्राज्यीय स्तर पर अलग-अलग शहरों में लूट करने वाले 50,000 रूपये के इनामी आरोपियों को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने थाना कोहेफिजा क्षेत्र में 02 लूट व इंदौर शहर में 3 लूट व 1 नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था।

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और 06 नग सोने की चेन तथा 03 मोबाईल कुल मशरूका (कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये) बरामद की, बता दें कि आरोपियों के द्वारा सुनसान क्षेत्र में महिलाओं को टारगेट बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था, आरोपियों ने भोपाल से इंदौर में गाड़ी के नंबर की पहचान छुपाकर ग्रे कलर की एक्टिवा वाहन से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, महिलाओं को टारगेट बनाकर लूट करने वाले दोनों शातिर आरोपियों से 01 एक्टिवा वाहन, 06 नग सोने की चेन, 03 मोबाइल कुल कीमती मशरूका (कीमती 04 लाख 50 हजार रूपये) को बरामद किया गया।

घटना क्रम :-

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना बैरागढ़ क्षेत्र के इलाके में 02 व्यक्ति वारदात करने के हाव-भाव लेकर घूमते प्रतीत दिख रहे हैं। यदि इन्हें नहीं पकड़ा गया तो निश्चित ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मुखबिर विश्वसनीय होने से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम गठित कर थाने से रवाना हुई।

मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना बैरागढ़ क्षेत्र के सीटीओ इलाके पर पहुॅचे जहां जाकर देखा तो दो संदिग्ध व्यक्ति ग्रे कलर की ऐक्टिवा पर दिखाई दिये उक्त वाहन के नंबर प्लेट पर की पहचान छुपा दी गई थी। जिन्हें घेराबंद्धी कर पकड़ा गया और नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. सचिन पिता नरहरि उम्र 37 वर्ष निवासी - नागपुर (महाराष्ट्र) , 2. प्रेम खत्री पिता सालिक राम खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी - वर्दा रोड नागपुर (महाराष्ट्र) का होना बताया गया।

मुखबिर की सूचना व प्राप्त फुटेज के आधार पर पकड़ा गया व सख्ती से पूछताछ की और फुटेज दिखाये गये तो दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये भोपाल तथा इन्दौर शहर में लूट की वारदात को अंजाम देना बताया।

तरीका वारदात :-

सूनसान मार्ग में प्रातः एवं रात्रि के समय रैकी करते थे तथा अकेली महिलाओं को टारगेट बनाकर अपना शिकार बनाकर उनके गले से चेन झपट लेते थे। आरोपी उन राज्यों/शहरों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे जहां उन्हें कोई जानता न हो।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी :-

1. नाम आरोपी - सचिन पिता नरहरि उम्र 37 वर्ष निवासी-नागपुर (महाराष्ट्र) शैक्षणिक योग्यता- 10 वी कक्षा, आपराधिक रिकार्ड - आरोपी पर भोपाल में थाना कोहेफिजा के 02 अपराध तथा इन्दौर में लूट के 03 तथा नकबजनी का 01 अपराध पंजीबद्ध है, महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे और राज्य/शहरों के अलग-अलग थाना हुण्डकेश्वर, थाना अजनी, थाना आरपीनगर थाना सोनेगांव थाना धनतोली और कई अन्य थाना में लूट, चोरी आबकारी जैसे 36 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

2. नाम आरोपीः- प्रेम खत्री पिता सालिक राम खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी - वर्दा रोड नागपुर (महाराष्ट्र), शैक्षणिक योग्यता - 12वी कक्षा आपराधिक रिकार्ड - आरोपी पर भोपाल में थाना कोहेफिजा के 02 अपराध तथा इन्दौर में लूट के 03 अपराध तथा नकबजनी का 01 अपराध पंजीबद्ध है महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे और राज्य/शहरों के अलग-अलग थाना कोरादी, थाना धनतोली थाना लकडगंज, थाना जरीपतका, थाना हुण्डकेश्वर, थाना यशोधरा में मारपीट, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी जैसे 09 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय भूमिका :-

थाना प्रभारी आफताब खान, उनि. घनश्याम दांगी, सउनि लोकपाल सिंह, आर. इन्द्रपाल सिंह, आर. सलमान, आर. महावीर, आर. शादाब, आर. राजेन्द्र राजपूत एवं थाना कोहेफिजा से उनि. बालासिंह पवार की अहम भूमिका रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आरोपियों की गिरफतारी पर 50,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com