भोपाल: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ठग दंपत्ति, जालंधर से किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में ठगी करने वाले दंपति को क्राइम ब्रांच की टीम ने जालंधर से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ठग दंपत्ति
क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ठग दंपत्तिRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब तक जारी है वहीं संकटकाल के बीच की कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही राजधानी में ठगी करने वाले दंपति को क्राइम ब्रांच की टीम ने जालंधर से गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शातिर ठग दंपत्ति को क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस ने जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी मनीष शर्मा द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी।जिसमें आवेदकगणों से लगभग 60 लाख रूपये एकत्रित कर मनीष शर्मा व उसकी पत्नी मनीषा शर्मा को दिये, जिस पर आरोपी द्वारा शीघ्र ही इन्वेस्ट की गयी राशि को दुगना तिगुना करने का प्रलोभन देकर कई लोगों से धोखाधड़ीपूर्वक लगभग 60 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। आरोपी दंपत्ति ने बाद में अपने सभी मो0न0, सोशल मीडिया एकाउण्ट बंद कर लिये। जांच पर मामला धोखाधड़ी का होने से आरोपी दंपत्ति के विरूद्ध अप0क्र0 31/20, धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया जा रहा है कि, आरोपी दंपत्ति लोगों को ठग कर जालन्धर से इंदौर फरार होने वाले थे।

आरोपी दंपत्ति के पास से लाखों का माल किया जब्त

आरोपी दंपत्ति की पतारसी हेतु मुखबिर सूचना व सूत्रों के माध्यम से थाना क्राइम ब्रांच की टीम जालंधर पंजाबा रवाना हुयी, जहां पर से आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगण के पास से ठगी के 6,56,000/- नगद और ठगी के रूपयों से खरीदे गयी 01 कार, कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं घर के कागज़ात भी जप्त किये गये। आरोपी का माननीय न्यायालय से पी0आर0 लिया जा रहा है।

आरोपी का विवरण :-क्र0नाम आरोपीआपराधिक रिकार्डजाहिरा व्यवसाय-

01- मनीष शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र- 42 वर्ष निवासी- 301, पाईन एफ स्प्रिंग वैली न्यू कटारा हिल्स, भोपाल, हालः- 66,पाली हिल्स, जालंधर, पंजाब-प्रायवेट कंपनी में काम।

02- मनीषा शर्मा पति मनीष शर्मा, उम्र- 42 वर्ष, निवासी- निवासी- 301, पाईन एफ स्प्रिंग वैली न्यू कटारा हिल्स, भोपाल, हालः- 66,पाली हिल्स, जालंधर, पंजाब-प्रायवेट कंपनी में काम।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com