भोपाल: नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, दो को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के गांधीनगर क्षेत्र में इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे दो लोगों को गांधी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो को किया गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो को किया गिरफ्तारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कालाबाजारी की खबरें भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही राजधानी के गांधीनगर क्षेत्र में इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो लोगों को गांधी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में, सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी कालाबाजारी की खबरें बढ़ती जा रही थी जिसमें बताते चलें कि, गांधीनगर थाना पुलिस को दो युवकों के इंजेक्शन की कालाबाजारी किए जाने की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना पर ड्यूटी पर तैनात एसआई समेत तीन लोगों की तलाश शुरू की जिसमें रात तीन बजे गांधी नगर तिराहे पर दो युवक बाइक पर जाते मिले जिस पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोचा है। पुलिस को आरोपियों के पास से दो इंजेक्शन भी मौके से बरामद हुए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम छोला मंदिर निवासी सर्जन सिंह राजपूत चौपड़ा कला और सूखीसेवनिया निवासी गौरव लोधी बताया।

पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज

इस संबंध में, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, ड्रग अधिनियम समेत महामारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताते चलें कि, एक आरोपी मेडिकल स्टोर का मालिक तो दूसरा दवाइयों की सप्लाई करता है। वही मामले में आगे आरोपियों को इंजेक्शन बेचने वाले की तलाश की जा रही है। जिसकी स्थिति इंदौर में होने की जानकारी मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com