Bhopal : ताऊ ने तीन साल की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
भोपाल, मध्यप्रदेश। रातीबड़ थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित बच्ची का ताऊ है जो नशे का आदी है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब शौच करते समय बच्ची रोने लगी। मां के पूछने पर बताया कि ताऊ ने उसके साथ गंदा काम किया है। लिहाजा मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची, क्योंकि बच्ची बहुत छोटी है इसलिए पुलिस ने चाइल्ड लाइन से परामर्श कराने के बाद आरोपी ताऊ के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले का खुलासा होने के बाद से ही आरोपी ताऊ फरार है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं। पति का करीब छह माह पूर्व निधन हो चुका है। महिला के बड़े बेटे की उम्र छह साल, उससे छोटी बेटी की उम्र तीन साल व सबसे छोटे बेटे की उम्र दो साल है। पति की मौत के बाद महिला घरों में काम कर परिवार का लालन-पालन कर रही है। विगत 29-30 दिसंबर की दरमियानी रात करीब दो बजे बच्ची ने मां से शौच के लिए कहा। मां उसे शौच के लिए बाहर लेकर गई लेकिन बच्ची रोने लगी। पूछने पर बताया कि उसे तकलीफ हो रही है। ताऊ ने उसके साथ गंदा काम किया है। महिला को समझते देर नहीं लगी और वह फौरन अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। फौरन चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। चाइल्ड लाइन से आए लोगों ने बच्ची के साथ काउंसिलिंग की जिसमें दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हो गई। पुष्टि होते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
बेटी के साथ भी कर चुका है छेड़छाड़ :
पुलिस ने बताया कि आरोपी ताऊ नशे का आदी है। पूर्व में वह अपनी बेटी के साथ भी अश्लील हरकत कर चुका है। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है। इन दिनों वह अकेला रह रहा था और बच्चों का हालचाल जानने के बहाने पीड़िता के पास आता रहता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।