राजधानी में अज्ञात आरोपी ने गाड़ियों में लगाई आग, दो वाहन जलकर खाक
हाइलाइट्स :
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का।
अज्ञात आरोपी ने मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगाई आग
दो वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए
आग लगाने वाला आरोपी घर की घंटी बजाकर भाग गया
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपल के अलग-अलग इलाकों से लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही हैं, इस बीच एक और घटना राजधानी भोपाल के एक मंदिर परिसर से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के अंदर अज्ञात आरोपी ने कार समेत चार गाड़ियों को आग लगा दी, बता दें कि आग लगाने वाले आरोपी ने मंदिर परिसर में रह रहे परिवार को घंटी बजा कर उठाया और फिर भाग गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला राजधानी भोपाल का है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है, मंदिर परिसर में खड़ी कार समेत चार गाड़ियों में अज्ञात आरोपी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, बता दें कि जब तक परिजन बाहर आकर आग बुझाते तब तक 2 गाड़ियां जल चुकी थीं, जबकि कार और एक स्कूटी को काफी नुकसान हुआ। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जवाहर चौक निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया-
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के बाहर परिजन ने जाकर देखा, तो एक ऑइल का खाली डिब्बा बाहर पड़ा मिला, जिसमें से पेट्रोल की गंध आ रही थी, इस मामले में जवाहर चौक निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा किसने क्यों किया? क्योंकि उनका ना किसी से विवाद है और ना ही उन्हें किसी तरह का कोई संदेह है, बता दें कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।