भोपाल: हथियार बन्द बदमाशों ने किसानों पर किया जानलेवा हमला, तीन हुए घायल
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हथियार बन्द बदमाशों ने किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हुए तो वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के पिपलिया हटिला गांव की है जहां पर खेत पर काम करते वक़्त किसानों पर करीब दर्जन भर हथियार बन्द बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। तीन लोग घायल हुए तो वहीं अन्य एक की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, जमीन के कब्जे को लेकर बदमाशों ने किसानों पर हमला किया था।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में बिलखिरिया थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जहां मामले को दर्ज कर जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जिस आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।