भोपाल: कुत्ते के साथ युवक ने दिखाई अमानवीयता, घर में घुसने पर मारी गोली

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में पशुओं पर क्रूरता के बढ़ते मामले, अब भोपाल के श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, युवक ने एयर गन से कुत्ते पर किया फायर।
भोपाल में पशु से क्रूरता
भोपाल में पशु से क्रूरताSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही है इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसने के कारण कुत्ते को मारी गोली है।

क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में घर में घुसे एक आवारा कुत्ते को देखते ही आगा खान के युवक ने गन से फायर कर दिया, खबर मिली है कि गोली के छर्रे लगने से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज :

बता दें कि इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने एक पशु प्रेमी को दी थी, पड़ोसियों की सूचना पर पशु प्रेमी ने श्यामला हिल्स थाने में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कराया है, बता दें कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।

श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार-

इस मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने बताया कि एक पशु प्रेमी प्रभांशु रंजन शुक्ला ने एक कुत्ते को गोली मारने की सूचना दी, जब वे वहां पहुंचे, तो कुत्ता खून से लथपथ था, कुत्ते को गोली के छर्रे लगे हुए थे, पुलिस तुरंत उसे अस्पताल ले गई।

बता दें कि श्यामला हिल्स पुलिस ने प्रभांशु रंजन शुक्ला की शिकायत पर आगा खान को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी बनाया है, हालांकि अभी आगा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, आगा खान के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बोट क्लब के किनारे एक कुत्ते को झील में फेंकने का मामला सामने आया था नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- युवक ने क्रूरता दिखाते हुए स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co