Bhopal: गांधीनगर थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में लिया है।
Bhopal: युवक ने लगाई फांसी
Bhopal: युवक ने लगाई फांसीSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • गांधीनगर थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी

  • खुदकुशी करने का कारण अभी है अज्ञात

  • पुलिस इस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या (Suicide) का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी।

जानिए क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना इलाके में एक युवक ने घर में फांसी लगा ली है मिली जानकारी के मुताबिक वह 11वीं का छात्र था, उसके पिता एयरपोर्ट में अधिकारी हैं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में लिया है।

गांधी नगर थाना प्रभारी ने बताया-

एक्जोटिका कालोनी निवासी शिखर पुत्र संदीप यादव (16) कक्षा 11 वीं का छात्र था, शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे परिवार के लोग सोकर उठे तो शिखर को फांसी पर लटके देखा, पिता उसे फंदे से उतारकर पास के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने शिखर को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- हेड कांस्टेबल के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com