नशे की गोली खिलाकर अपराध कराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
नशे की गोली खिलाकर अपराध कराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेसोशल मीडिया

Bhopal : ऐशबाग थाना क्षेत्र से नशे की गोली खिलाकर अपराध कराने वाले आरोपी गिरफ्तार

पिछले दिनों भोपाल से दूसरों को नशे की गोली खिला कर अपराध कराने वाले मामले सामने आ रहे थे। इस तरह के मामलों को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आजकल लोगों में नशा करना बहुत आम सी बात हो गई है। लोग नशे को अपनी शान समझने लगे हैं। इसके अलावा अगर हम नशे की बात करें तो आजकल सूखे और गीले नशे के साथ ही मार्केट में कई तरह की एसी नशीली गोलिया, केप्सुल्स या कुछ इसी तरह की दवाइयां मिलने लगी है। जिससे लोग नशे के आदी हो जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को नशे में झोंकने लगते है। जहां देश में आजकल खुद नशा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। वहीँ,, दूसरों को नशे की गोली खिलाकर अपराध करने वाले मामले भी सामने आ रहे है। जो कि, पिछले दिनों भोपाल से सामने आ रहे थे। इस तरह के मामलों को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार भोपाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

नशे की गोली खिलाकर अपराध करने वाले गिरफ्तार :

दरअसल, पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस तरह के कई मामले सामने आ रहे थे। इस तरह के मामलों पर लगाम कसने के मकसद से पुलिस ने इस मामले की और इस मामले में नशे की गोली खिलाकर अपराध करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनकी लोकेशन को लेकर जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस को इन आरोपियों के पास से नशे की गोलियां भी मिली हैं। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इन आरोपियों को ऐशबाग थाना क्षेत्र के मुरारजी नगर की पटरी पर नशे की गोलियां बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।

तीन आरोपी हुए गिरफ्तार :

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऐशबाग थाना क्षेत्र के मुरारजी नगर की पटरी पर तीन आरोपियों द्वारा नशे की गोलियों की बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने उन्हें इन गोलियों के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गोलिया जप्त कर ली गई हैं। यह गोलियां 48 नाइट्रावेट नशे की गोलियां बताई जा रही हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, यह आरोपी नशे की गोलियां अपराधिक किस्म के लोगों को बेचकर अपराध करवाते थे। पुलिस ने बताया है कि, पकड़े गए आरोपीयो में दो ऐशबाग थाना क्षेत्र और एक गौतम नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

तीनों ही हैं पेशेवर अपराधी :

पुलिस ने बताया है कि, इन लोगों का रिकॉर्ड पहले से ही खराब था। क्योंकि, यह तीनों पहले से ही कई अपराध कर चुके हैं और यह पेशेवर अपराधी है। इन तीनों आरोपियों के ही खिलाफ भोपाल के कई थानों में गुंडा लिस्ट एवं कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और उनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाही जारी हैं। बता दें,यह ममला ऐशबाग थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co