राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhopal, Madhya Pradesh: प्रदेशभर में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, इस मामले में राजधानी पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। इस समय जहां देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश में लूट की वारदात तेजी से बढ़ गई हैं, बदमाश लूट एवं झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं, लूट का मामला मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल का है, इस मामले में राजधानी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता :

बता दें कि एडीजी ने लूट के आरोपियों पर 60 हजार का इनाम रखा था। जिसके बाद मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, राजधानी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देशभर में 30 से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं वहीं, राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में महिला के साथ लूट की थी और इंदौर तुकोगंज में लूट की वारदात को भी दिया था।

 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कियाRaj Express

प्रदेशभर में लगातार हो रही हैं लूट की वारदातें

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, इससे पहले 24 जून को इस मामले में थाना नजीराबाद पुलिस (Police) के हाथों के बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने कोरोना संकट के बीच पुलिस ने चंद दिनों में लूट का खुलासा कर दिया था।

बता दें कि 11 जून को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि फरियादी व उसके दोस्त घूमने के लिये लांग ड्रायव करते हुये बैरसिया, नजीराबाद के तरफ आये थे रास्ता भूलने के कारण परसौरा गांव के यहां मेन रोड पर लगे बोर्ड को देखते हुये झिरनिया गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर चले गये थे वहां पर एक लाल रंग की मारूती 800 कार ने हमे ओवरटेक करते हुये हमे रोका और मुझसे तथा मेरे दोस्तों से चार मोबाइल फोन व नगदी रूपये की लूट कर ली जिस पर से थाना नजीराबाद में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- Bhopal: पुलिस ने चंद दिनों मे लूट का किया पर्दाफाश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com