मंदसौर में बड़ी कार्रवाई, सहकारी समिति के प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा

मंदसौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है इस बीच मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुई बड़ी कार्रवाई, सहकारी समिति के प्रबंधक के घर लोकायुक्त टीम ने मारा छापा।
मंदसौर में बड़ी कार्रवाई
मंदसौर में बड़ी कार्रवाईSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मंदसौर में लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

  • आय से अधिक संपत्ति का मामला

  • सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पर छापा

  • टीम को लाखों रुपए कैश के अलावा कई बेनामी संपत्ति मिली

मंदसौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां महामारी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वही इस बीच मध्यप्रदेश में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर भी जारी है बता दें कि प्रदेश के मंदसौर से आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है, इस बीच मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई की खबर से हड़कंप मच गया।

मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई :

मिली जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के दलौदा के लदुसा गांव में आय से अधिक संपत्ति के मामले में धुंधड़का सहकारी समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त की टीम सुबह छापा मारने पहुंची, बता दें कि लोकायुक्त की टीम को सहकारी समिति प्रबंधक के घर से लाखों रुपए कैश के अलावा कई बेनामी संपत्ति होने की सूचना मिली थी।

लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली इतनी संपत्ति

बताते चलें कि लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई ये कार्रवाई सुबह 6 बजे से लगातार चल रही है, कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ही कोई घर से बाहर आ रहा है, मिली जानकारी अनुसार सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर लदुसा में लोकायुक्त की टीम को लाखों रुपए कैश, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीनों के दस्तावेज, 2 ट्रैक्टर, एक आई 20 कार, 4 बाइक समेत लाखों रुपए की ज्वैलरी मिली है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच में प्रदेशभर में इन मामलों पर लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के बैतूल के कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया था, कांग्रेस के बैतूल से विधायक निलय डागा एवं उनके परिजनों के यहां आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- विधायक डागा के यहां 450 करोड़ की अघोषित आय उजागर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com