सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: MP की सबसे बड़ी कंपनी के कई ठिकानों पर मारा छापा

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है, अब भोपाल की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी "दिलीप बिल्डकॉन" के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
MP की सबसे बड़ी कंपनी के कई ठिकानों पर मारा छापा
MP की सबसे बड़ी कंपनी के कई ठिकानों पर मारा छापाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक अब राजधानी भोपाल की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के कई ठिकानों पर छापा मारा है।

भोपाल सीबीआई की बड़ी कार्रवाई :

बता दें कि इतने सख्त रवैया के बावजूद के फ्रॉड मामले सामने आ रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई (CBI) भोपाल की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में पूछताछ करने सीबीआई की टीम भोपाल आई है।

देश के बड़े कारोबारी है दिलीप बिल्डकॉन

दिलीप बिल्डकॉन देश के बड़े कारोबारी है, मध्य प्रदेश के बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी, उद्योगपति और होटल व्यवसायी दिलीप सूर्यवंशी के प्रतिष्ठानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी, टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के कई ठिकानों पर करीब रात 2 से 3 बजे के बीच कार्रवाई की। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्‌टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है।

न्यूज़ अपडेट :

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारी समेत कई लोगों को रिश्वत से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद शुरु हुई जांच कार्रवाई में अब तक करीब चार करोड़ रुपए की राशि बरामद कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 लाख रुपए की कथित रिश्वत से जुड़े इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक और कार्यकारी निदेशक भी शामिल हैं।

भोपाल के अलावा दिल्ली, बेंगलूर, कोचीन, गुड़गांव के परिसरों पर तलाशी :

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपियों के भोपाल के अलावा नयी दिल्ली, बेंगलूर, कोचीन और गुड़गांव के परिसरों पर तलाशी कार्रवाई जारी है। पूरी कार्रवाई में अब तक करीब चार करोड़ रुपए की नगद राशि बरामद हुई है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com