जयंत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आदतन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की छ: बाइक जप्त

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : जयंत पुलिस ने पांच आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन मोटरसायकिलें एवं 3 लाख 20 हजार रुपए के कुल सामग्री बरामद हुई हैं।
जयंत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आदतन आरोपी गिरफ्तार
जयंत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आदतन आरोपी गिरफ्तारPrem n Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। जयंत पुलिस ने पांच आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन मोटरसायकिलें एवं 3 लाख 20 हजार रुपए के कुल सामग्री बरामद हुई है। आरोपी नशे के शौकीन एवं ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जयंत चौकी प्रभारी जीतेन्द्र भदौरिया ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन, एएसपी अनिल सोनकर एवं सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन व विंध्यनगर टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी के सतत मानिटरिंग में किया है।

घटना के संबंध में फरियादी भूपेन्द्रर कुमार सीडब्लएस की दुकान तथा आसपास के 4-5 घरों में ताला व छत की सीट तोड़कर सामग्री चोरी कर ले गए थे। साथ ही 1 जुलाई को अजय कुमार प्रजापति की मोटरसायकल, 4 जुलाई को इरशाद अंसारी निवासी चर्च जयतपुर की दो बाइक को चुरा ले गए थे। पुलिस इसे चुनौती मानते हुए चोरों की पतासाजी में जुट गई। टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी के देखरेख में आरोपियों की धर पकड़ के लिए चौकी प्रभारी ने टीम गठित किया। जहां 5 जुलाई को मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर नेहरु अस्पताल के सामने जंगल में किसी प्रतिष्ठित जगह एवं एटीएम मशीन पर डकैती डालने की योजना बनाने की जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी बबलू बंसल पिता मोतीलाल बंसल उम्र 22 वर्ष निवासी बघऊं सीधी हाल निवासी गोलाई बस्ती जयंत, बादल बंसल पिता रामकुमार बंसल निवासी गोलाई बस्ती,राजकरण बंसल पिता रामफल बंसल, जीतेन्द्ररदास पिता स्व.प्यारेलाल निवासी पंजरेह थाना मोरवा, करण साकेत पिता बंसल राम साकेत निवासी हाल एमक्यू 608 सेक्टर-8 एनसीएल कॉलोनी निगाही को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से धारदार हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है। तो वहीं चौकी पुलिस ने आरोपी करण उर्फ पवन से गहन पूछताछ की तो उसने मोटरसायकिल चोरी करने कबूल किया।इसी तरह अन्य आरोपियों के कब्जे से कुल 6 चोरी की मोटरसायकिलें समेत टीबी, टुल्लू पंप व अन्य घरेलू बर्तन भी बरामद हुआ है।

उक्त कार्रवाई में विंध्यनगर टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी,जयंत चौकी उनि जीतेन्द्र भदौरिया के साथ-साथ एएसआई केपी सिंह, आरपी सिंह, जीवेन्द्र मिश्रा, सुरेश शुक्ला, भोला प्रसाद पटेल, प्रआर लक्ष्मीकांत साहू, नूरआलम खान, अरविंद सिंह, संतोष केवट, आर.दीपक यादव, शिवम सिंह, मआर अल्पना सिंह, सैनिक कुंजबिहारी सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com