भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईSocial Media

भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई- 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया एजुकेशन डिपार्टमेंट का क्लर्क

भिंड, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की टीम ने भिंड में कार्रवाई करते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा है, क्लर्क ने स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत मांगी थी।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आया रिश्वतखोरी का मामला

  • लाेकायुक्त ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा

  • क्लर्क ने स्कूल की मान्यता के लिए मांगी थी रिश्वत

  • भिंड में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने की ये बड़ी कार्रवाई

भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें तेजी से फैला रहा है, अब एमपी के भिंड से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक क्लर्क ने स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत मांगी थी।

क्लर्क ने स्कूल की मान्यता के लिए मांगी थी रिश्वत :

मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड में एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क ने चरथर गांव के प्राइवेट स्कूल संचालक से मान्यता के लिए 12 हजार रुपए मांगे थे। दो किश्तों में पैसा देना तय हुआ था। जिसके बाद स्कूल संचालक ने लोकायुक्त में शिकायत की, शिकायत के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लर्क को 5 हजार की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त नेएजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क रामेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी:

बता दें, एमपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं, बीते दिनों ही सिवनी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। लोकायुक्त की टीम ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थ पंचायत समन्वयक को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

MP में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- लोकायुक्त की कार्रवाई, जल संसाधन विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com