भिंड में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भिंड में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाईSocial Media

भिंड में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया हेड कांस्टेबल

भिंड, मध्यप्रदेश। आज भिंड में लाेकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल काे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है।

भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी में तमाम कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आज मध्यप्रदेश के भिंड में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, भिंड में लाेकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल काे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है।

मालनपुर थाने में हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, मालनपुर थाने में हेड कांस्टेबल ने हरिराम की कुईया के पास स्थित फैक्ट्री में एक युवक से 20 हज़ार रुपयों की मांग की थी। इस मामले में आज मालनपुर थाने में लोकायुक्त ने छापा मारकर एक हेड कांस्टेबल को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल, हेड कांस्टेबल ने फरियादी विकास सिंह जाटव से 307 के मेमो में नाम हटाने के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी, और युवक से कहा था कि रुपये नहीं दिए तो हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित बना देंगे। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। वहीं आज जाल बिछाकर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक को ट्रैप कर लिया। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताते चलें कि, प्रदेश के कई जिलों से आए दिन घूसखोर सरकारी अधिकारी,कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। अफसर से लेकर बाबू तक पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों ही दतिया में ग्वालियर लाेकायुक्त की टीम ने दतिया में जल संसाधन कार्यालय में पदस्थ बाबू रामसिया पाठक काे 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया था। आराेपित मड़ीखेड़ा बांध दतिया में बिजली बिल भुगतान के नाम पर 85 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लाेकायुक्त एसपी के समक्ष दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने बाबू काे रिश्वत लेते पकड़ा था।

भिंड में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दतिया में लोकायुक्त की कार्रवाई, जल संसाधन विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com