मप्र GST भवन से बड़ी खबर- विवाद के चलते बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को मारा थप्पड़

Bhopal, Madhya Pradesh: भोपाल से लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे हैं, अब डिप्टी कमिश्नर और बाबू में जमकर विवाद हो गया, विवाद के चलते बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को थप्पड़ मार दिया।
बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को मारा थप्पड़
बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को मारा थप्पड़Social Media

हाइलाइट्स :

  • डिप्टी कमिश्नर और बाबू में हुआ जमकर विवाद

  • इस विवाद में बाबू ने डिप्टी कमिश्नर ओम्कारेश्वर को मारा थप्पड़

  • बाबू और डिप्टी कमिश्नर का काफी समय से चल रहा था विवाद

  • जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ओम्कारेश्वर ने पुलिस से की शिकायत

  • एमपी नगर पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर मामला किया दर्ज

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से विवाद की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, ऐसी ही एक खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर और बाबू में जमकर विवाद हो गया, विवाद के चलते बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को थप्पड़ मार दिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मध्यप्रदेश जीएसटी भवन से बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मप्र जीएसटी भवन (MP GST Bhawan) में कल सुबह बाबू और डिप्टी कमिश्नर के बीच विवाद हो गया, बाबू नवदीप सेंगर ने डिप्टी कमिश्नर ओंकारेश्वर खांचन ग्रे के साथ मारपीट कर दी।

बाबू नवदीप सेंगर के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ओंकारेश्वर खांचन ग्रे की शिकायत पर एमपी नगर थाना पुलिस ने बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, बताया गया कि दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ। शिकायत में बताया कि बाबू नवदीप सेंगर ने शराब के नशे में डिप्टी कमिश्नर में थप्पड़ मारा, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि राजधानी भोपाल से लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे हैं कुछ दिन पहले ही ईंटखेड़ी स्थित लांबाखेड़ा आस्था मल्टी में पति-पत्नी का चलती कार में जमकर विवाद हो गया था, गुस्से में आकर पति ने कार मल्टी की पिलर में ठोक दी थी, कार में बैठी पत्नी का सर फट गया वही कार में बैठी अन्य तीन महिलाओं को भी हाथ पैर में चोट लगी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- चलती कार में पति-पत्नी में हुआ विवाद, पति ने पिलर में ठोक दी कार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co