इंदौर : नकली आर ओ बनाने वाले दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

इंदौर, मध्य प्रदेश : किसी भी कंपनी का आर्डर दो और नकली आर ओ ले लो। मानवता नगर में पकड़े दोनों भाईयों के पास से कई कंपनी के रैपर, स्टीकर बरामद।
इंदौर : नकली आर ओ बनाने वाले दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार
इंदौर : नकली आर ओ बनाने वाले दोनों भाइयों को किया गिरफ्तारRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। मानवता नगर में पकड़े गए दोनों भाई कई दिनों से नकली आर ओ बनाकर बाजार में सप्लाय कर रहे थे। ये इतने शातिर हैं कि किसी भी कंपनी का नकली आर ओ तैयार कर देते थे। इनके पास से कई कंपनी के स्टीकर, रैपर आदि बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। कई रहस्य उजागर होने की संभावना है। दोनों भाई कई लोगों को नकली आर ओ बनाकर बेच चुके हैं, इसमें कुछ दुकानदारों के साथ भी धोखाधड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई पीड़ित दुकानदार शिकायत करता है तो दोनों भाईयों के खिलाफ अलग से भी केस दर्ज किया जा सकता है।

क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि इंदौर के कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में कुछ लोग नकली कंपनियों के सामान पर केन्ट आर ओ के रैपर चिपकाकर उन्हें असली केन्ट आर ओ कंपनी का सामान बताकर मार्केट में बेच रहे हैं, जिससे कंपनी की छवि धूमिल हो रही है। इसके अलावा नकली सामान बनाकर मार्केट में बेचने वाले लोगों द्वारा कॉपीराईट एक्ट का उल्लंघन कर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा है।

सूचनाकर्ता ने स्वयं को केन्ट आर ओ कंपनी में कार्यरत अधिकृत जांचकर्ता अधिकारी बताया जिसका काम मप्र केन्ट आर ओ के प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जांच तथा केन्ट आर ओ कंपनी के नाम का दुरूपयोग कर नकली बनावटी प्रोडक्ट को बाजार में बेचने वाली फर्म के बारे में जानकारी एकत्रित करना है।

टीम ने कनाडिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मानवता नगर में अमित जैन तथा नितिन जैन द्वारा आर ओ प्रोडक्ट को बनाये जाने वाली कंपनी पर छापामार कार्यवाही की यहां नकली सामानों के साथ आर ओ तथा उससे संबंधित पार्ट्स बनाये जा रहे थे। जिन पर स्टीकर केन्ट आर ओ के चिपकाये जा रहे थे। इसी कंपनी के नाम का मार्क उपयोग कर कारखाने में आरोपीगण आर ओ बना कर सस्ते दामों में बेचकर केन्ट आर ओ को नुकसान पहुंचा रहे थे । इससे शासन को भी राजस्व की हानि हो रही थी। स्पाट से आरोपीगण अमित जैन पिता प्रकाश जैन, सर्व सम्पन्न नगर एवं उसके भाई नितिन जैन को गिरफ्तार किया। मौके से 6 नग प्लास्टिक आर ओ, 3 नग एक्वा क्राउन कंपनी के आर ओ, 2 बॉडी एक्वा क्राउन कंपनी की, 6 नग एक्वागार्ड 1 केन्ट आर ओ, 2 नग मशीन आधी बनी हुई, 15 नग रैपर आर ओ केन्ट कंपनी के, 14 मेम्ब्रेन, 4 फिल्टर पैक और तीन फिल्टर खुले हुये बरामद किये गये हैं। बताते हैं कि ये दोनों भाई कई दिनों से नकली आरओ बेच रहे थे। इन्होंने इंदौर के बाहर भी कुछ माल भेज दिया है। कुछ ग्रामीण इलाकों के नाम के बारे में भी पता चला है। आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने नकली आरओ कहां-कहां भेजे हैं। इस बारे में कई राज सामने आ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com