बैढन : खड़ी कार का शीशा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने पांच लाख रूपये कर दिए पार

अपराधियों के द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग न्यायालय के बगल में खड़ी कार से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया घटनाक्रम के सामने आने के बाद लोगों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बैढन कोतवाली
बैढन कोतवालीShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि एवं बीते कई महीने के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है परंतु इस बीच अपराधों के ग्राफ में कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिली है इन अपराधियों के हौसले का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि आज की हुई घटना में अपराधियों के द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग न्यायालय के बगल में खड़ी कार से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया घटनाक्रम के सामने आने के बाद लोगों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जाने पूरा मामला :

घटना जिला मुख्यालय बैढन न्यायालय के बगल में खड़ी कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की खबर शहर में जंगल के आग की तरह फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सितुल के रहने वाले एडवोकेट रामकरण वर्मा जो कि अपने वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 7267 जो बैढ़न न्यायालय के बगल में, जिलाधीश के बंगले के सामने खड़ी कार से बैढ़न न्यायालय मे कार्यवश गये थे। जब वापस आकर देखा तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और कार की सीट के निचे रखे पाँच लाख रुपये गायब थे।

कार जिसका शीशा तोड़ निकले रूपए
कार जिसका शीशा तोड़ निकले रूपएShashikant Kushwaha

कोतवाली थाने में अधिवक्ता ने दी तहरीर :

खड़ी कार से 5,00,000 गायब होने की घटना को लेकर पीड़ित अधिवक्ता अधिवक्ता संघ के साथ जिले के कोतवाली थाने में लिखित तौर पर शिकायत कर दी है। वही पीड़ित ने बताया कि दोपहर 3.00 बजे के लगभग यूको बैंक, ताली से रुपए निकाले थे और लगभग 3.30 बजे के आसपास उनके साथ यह घटना घट गई।

मामले में पुलिस विभाग बात करने को तैयार नहीं :

संबंधित मामले में कोतवाली थाना इंचार्ज राम जी शर्मा से फोन से सम्पर्क करने के उपरांत उनके द्वारा बाद में बात करने को कहकर फ़ोन काट दिया गया, वहीं जिले के एडिश्नल एस. पी. अनिल सोनकर से संबंधित मामले में बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी बाहर हूं छोटी घटना है थाना प्रभारी से सम्पर्क करें ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com