शहडोल : जीजा ने किया अपहरण, 20 दिन बाद लौटा प्रेमी जोड़ा

शहडोल, मध्य प्रदेश : जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े रेत चोरी, शराब की पैकारी सहित अन्य अवैध कारोबार जोरों पर हैं, बीते महीनों में जीजा द्वारा साली का अपहरण करने की शिकायत सामने आई है।
जीजा ने किया अपहरण, 20 दिन बाद लौटा प्रेमी जोड़ा
जीजा ने किया अपहरण, 20 दिन बाद लौटा प्रेमी जोड़ासांकेतिक चित्र

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दिन दहाड़े रेत चोरी, शराब की पैकारी सहित अन्य अवैध कारोबार जोरों पर हैं, बीते महीनों में जीजा द्वारा साली का अपहरण करने की शिकायत सामने आई है। थाना जैतपुर के एसआई झूठा मामला बताकर उल्टा ही फरियादी को मुजरिम बनाने में लगे हुए हैं, जबकि प्रेमी जोड़े द्वारा बताया जा रहा है कि उनकी जान खतरे में है। ग्राम भमला थाना जैतपुर निवासी शिवम यादव को जो कि अपने समाज की ही लड़की जिसका नाम मंजू केवट पुत्री विमला केवट निवासी चाका थाना बुढ़ार से प्रेम हो गया। एक ही समाज होने के कारण मंजू के परिजनों द्वारा दोनों की शादी राम नवमी के पावन पर्व पर पंचमी के दिन लड़की के माँ, भाई, भाभी और क्षेत्र के पंडित की मौजूदगी में सात फेरे लेते हुए मांग में सिंदूर भर कर दोनों का विवाह पंडित के द्वारा करवाया गया और विवाह के दिन ही शिवम यादव को अपने ससुराल जाने की बात कही गई, जिस पर वह ससुराल चला गया और ससुराल में रात बिता कर अपने घर वापस आ गया। इस बीच वह अपने ससुराल आता जाता रहता था।

मां कर रही थी परेशान :

मंजू ने मां से घरेलू विवाद पर घर छोड़ा और अपने पति को बुलाकर बताया कि उनकी मां द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। अब वह मायके में नहीं रहेगी और अपने पति के घर जाएगी, इस बात को उसके पति ने माना और अपने साथ ले जाने के लिए कुछ ही कदम बढ़ाए थे कि मंजू के रिश्ते में लगने वाले जीजा जिसका नाम सनद केवट ग्राम बड़ी बकेली जो कि खरला गांव से आ रहे थे ने कहा कि शाम का वक्त हो गया है आप मेरे घर चलिए सुबह होते ही आप दोनों खाना खा कर निकल जाइएगा, लेकिन घर पहुंचते ही उन्होंने अपना रंग दिखाना चालू कर दिया और रात का खाना तो खिलाया, लेकिन बिना रोशनी के मकान के अंदर उन दोनों को जगह देकर सामने से बंद करते हुए कहा कि आप दोनों के ऊपर किडनैप का मामला दर्ज है और आप दोनों के विवाह के कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं हैं।

डरा धमका कर किडनैपिंग :

सनद ने कहा कि दोनों यहीं रुके नहीं तो दोनों के ऊपर किडनैपिंग का केस लग जाएगा। डरा धमका कर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने के लिए मजबूर करते हुए उनसे कहा गया कि दोनों को मैं अनूपपुर में जगह उपलब्ध करवा दूंगा जहां पर 3 महीने तक रुके रहेंगे, जिसके लिए आप को कम से कम 40000 खर्च करने पड़ेंगे, इस बात पर शिवम द्वारा बताया गया कि उसके पास मात्र 12000 रुपए हैं , जिसको उसने तुरंत लूट लिया और लड़की के गले से 11500 का मंगलसूत्र भी छीन लिया। साथ ही उनके पास रखें मोबाइल फोन भी लूट लिए इस प्रकार से उन्हें परेशान कर कमरे में बंद कर दिया।

एसआई कर रहा झूठी पड़ताल :

पीड़ितों ने दरवाज़े की कुंडी खोल कर भागने में सफलता अर्जित की और बाहर निकल कर अपने घर वालों को सूचना देकर किसी तरीके से अपने घर पहुंचे और ठीक दूसरे दिन शिवम व उसकी पत्नी दोनों ने जाकर नजदीकी थाना क्षेत्र जैतपुर के प्रभारी को और एसडीओपी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर अपनी आपबीती सुनाई। एसआई राजकुमार ग्वाल द्वारा बिना जांच पड़ताल किये शिवम एवं उसकी पत्नी को ओपीएम में अपनी मर्जी से रहना बताया गया, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com