Bulli Bai App: मुम्बई पुलिस ने उत्तराखंड से युवती को किया गिरफ्तार
Bulli Bai App: मुम्बई पुलिस ने उत्तराखंड से युवती को किया गिरफ्तारSocial Media

Bulli Bai App Case : मुम्बई पुलिस ने उत्तराखंड से युवती को किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जनपद की एक युवती को मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप के माध्यम से ट्विटर पर महिलाओं की बोली लगाने के मामले में हिरासत में लिया है।

देहरादून। उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जनपद की एक युवती को मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप के माध्यम से ट्विटर पर महिलाओं की बोली लगाने के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि यहां रुद्रपुर कोतवाली के आदर्श कॉलोनी निवासी 18 वर्षीया युवती रचना सिंह (बदला हुआ नाम) को मुंबई पुलिस द्वारा वेस्ट साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि युवती को ट्रांजिट रिमांड लेकर मुंबई पुलिस उसे अपनी सुरक्षा में ले गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि एक जनवरी को उक्त युवती द्वारा सम्प्रदाय विशेष की महिला के सम्बन्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी ट्विटर पर बुली बाई ऐप के माध्यम से पोस्ट की गई थी। इस संबंध में युवती से पूछताछ में पता चला कि उसके पिता स्थानीय एक कम्पनी में कार्यरत थे। आरोपी युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह अपनी तीन बहन और एक भाई के साथ रहती है।

पुलिस के अनुसार, रचना सिंह की ट्विटर पर एक नेपाली लड़के जीयू से दोस्ती हुई, जिसने उसे ट्विटर पर अपना खुद का अकाउंट छोड़कर फेक अकाउंट बनाने को कहा तथा उसका लॉगइन आईडी उससे मांग लिया। अब रचना सिंह ने अपना नाम बदलकर ट्विटर पर दूसरा अकाउंट बना लिया। उक्त अकाउंट के माध्यम से बुल्ली बाई एप्प में सम्प्रदाय विशेष महिलाओं की बोली की कार्रवाई की गई। इस प्रकरण में बैंगलोर से विशाल (उम्र 21 वर्ष) नामक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co