बिरलाग्राम में एक दिन में एक नाबालिक सहित दो लोगों की हत्या का मामला

नागदा जं., मध्य प्रदेश : एक में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई, दूसरे में गुत्थी उलझी हुई है। संवेदनशील थाना क्षेत्र में कई महीनों से टीआई की नियुक्त नहीं होने से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा।
बिरलाग्राम में एक दिन में एक नाबालिक सहित 2 लोगों की हत्या का मामला
बिरलाग्राम में एक दिन में एक नाबालिक सहित 2 लोगों की हत्या का मामलाSocial Media

नागदा जं., मध्य प्रदेश। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो हत्या का मामला सामने आया, बादीपुरा क्षेत्र में घुरने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर एक नाबालिक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने सात नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक ढाबा संचालक 40 वर्षीय युवक का शव उमरना रेलवे फाटक के समीप खाई में मिला। यह भी हत्या का मामला पुलिस बता रही है। मामले में अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिला है।

रविवार को बिरलाग्राम पुलिस उस समय हरकत में आ गई, जब बादीपुरा क्षेत्र में एक नाबालिक की घुरने की बात को लेकर एक दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर चाकू, लट्ठ और पाईप से उसके घर पर ही हमला कर हत्या कर दी। इसके पिता के साथ भी मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले मृतक के भाई अमित निवासी बादीपुरा से घुरने की बात को लेकर निलेश मेवाती उर्फ ओखू का विवाद हुआ था। घटना वाले दिन सुबह अमित व उसके साथियों ने हवाई पट्टी क समीप चौराहे पर निलेश के साथ मारपीट की थी। इसके बाद निलेश ने फोनकर लगभग एक दर्जन से अधिक साथियों को बुलाकर अमित के घर पहुंचे, अमित के नहीं मिलने पर उसके नाबालिक छोटे भाई व उसके पिता मूलचंद पर हमला कर दिया। दोनों के घायल होने पर जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नाबालिक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता का गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद निलेश, विशाल, संजय सहित सात आरोपित नामजद व इतने ही अन्य लोगों के खिलाफ धारा 307 व 302 में प्रकरण दर्ज किया है। मुख्य आरोपी निलेश उर्फ ओखू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश में दल भेजे हैं।

इसी दिन सुबह पौने आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि उमरना रेलवे फाटक के समीप खाई में एक युवक का शव पड़ है पुलिस ने जांच की तो दिलीप पिता भेरुलाल पाटीदार उम्र 40 वर्ष निवासी मड़ावदा की पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार मृतक पूर्व में हलवाई का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व उसने लुसड़ावन फंटे पर ढाबा खोला था। मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार की रात को कमठाना जाने का कहकर बाईक से निकला था। मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मृतक के पास मोबाईल नहीं था, मृतक के भाई ने बताया कि तीन माह पूर्व मोबाईल गुम हो गया था। सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या हलवाई के काम में आने वाले औजार से की होगी। पुलिस प्रेमप्रसंग के मामले में भी जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस अब सायबर सेल से जानकारी जुटाने में लग गई है। पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। सोमवार को एएसपी आकाश भूरिया ने दोनों घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया, उन्होंने बताया कि नाबालिक की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ढाबा की संचालक की हत्या के मामले में जांच की जा रही है।

कई महीनों से टीआई की नियुक्त नहीं होने से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा :

बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में आठ दिन में तीन हत्या हो चुकी है अपराधों का भी ग्राफ बढ़ता जा रहा है इसके पीछे कारण यह भी है कि इस थाना का चार्ज एसआई के पास है। कई महीनों से थाना प्रभारी की नियुक्त नहीं की जा रही है जबकि यह थाना क्षेत्र संवेदनशील की श्रेणी में माना जाता है इसके बाद भी थाना प्रभारी की नियुक्ति नहीं होना, वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी कहा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com