सीबीआई रेड: अब एफसीआई के असिस्टेंट ग्रेड-वन के घर से मिले 5.96 लाख रुपए

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीबीआई द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है, अब एफसीआई के असिस्टेंट ग्रेड-वन के घर से सीबीआई ने छापेमारी कर जब्त किए 5.96 लाख रुपए।
CBI की बड़ी कार्रवाई
CBI की बड़ी कार्रवाईSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जारी है वहीं, इस बीच कई बड़ी कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के यहां सीबीआई द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है, अब एफसीआई के असिस्टेंट ग्रेड-वन के घर से सीबीआई ने छापेमारी कर 5.96 लाख रुपए नकदी जब्त की है।

एफसीआई के असिस्टेंट ग्रेड-वन के घर से मिले 5.96 लाख रुपए

मिली जानकारी के मुताबिक फूड काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है, बता दें कि जहां शनिवार को क्लर्क किशोर मीणा के यहां से तीन करोड़ एक लाख रुपए मिले थे वही इसके बाद अब रविवार को सीबीआई टीम ने एक असिस्टेंट ग्रेड-वन कर्मचारी के घर की सर्चिंग की तो वहां से 5.96 लाख रुपए मिले हैं।

बताया गया था कि नेहरू नगर निवासी असिस्टेंट ग्रेड-वन संदीप चौधरी के यहां भी रिश्वत की राशि रखी जाती है, इसके बाद सीबीआई ने संदीप के घर छापा मारा, उसके घर से टीम ने 5.96 लाख रुपए बरामद किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह राशि भी डिवीजनल मैनेजर की बताई जा रही है।

इस मामले में असिस्टेंट ग्रेड-वन संदीप चौधरी का कहना है कि यह रकम डिवीजनल मैनेजर की है। पूछताछ मेें पता चला है कि आरोपियों ने और भी कई लोगों से रिश्वत ली है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, आरोपियों के डेढ़ दर्जन बैंक खातों में भी एक करोड़ रुपए जमा होने का अनुमान है। इसकी जानकारी सीबीआई को आज यानी सोमवार को बैंक खुलने के बाद मिलेगी।

आपको बताते चलें, कि इससे पहले 27 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FCI के तीन मैनेजर समेत चार लोगों को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया था, उसके बाद भोपाल में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया FCI के लिपिक किशोर मीणा के निवास से सीबीआई ने छापेमारी के दौरान घर में रखी गई तिजोरी से 2 करोड़ 66 लाख रूपये केश बरामद किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com