अवैध महुआ शराब पर लगाम कसने को लेकर गोरबी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : एक तरफ जहां जिले में लगातार अवैध कारोबारियों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही कर रहा है।
अवैध महुआ शराब पर लगाम कसने को लेकर गोरबी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
अवैध महुआ शराब पर लगाम कसने को लेकर गोरबी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारीPrem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां जिले में लगातार अवैध कारोबारियों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही कर रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो निकल के सामने आ रही है अब तक सिंगरौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जो कार्यवाही लगातार की जा रही है नित नए खुलासे हो रहे हैं एवं बहुत से ऐसे शराब तस्कर के नाम सामने आ रहे हैं जिनका कि पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। जिससे साफ जाहिर होता है कि जिले में अवैध तस्करों की संख्या तेजी से बढ़ी है और उसी के साथ प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही अवैध शराब पर कार्यवाही इस बात का भी प्रतीक है कि जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे मामलों पर निगरानी एवं कड़ाई की जा रही है।

ताजा मामला मोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू उर्फ मोहन अगरिया को पुलिस ने रंगे हाथ 30 लीटर अवैध महुआ शराब व एक और 28 लीटर की जरकिन में रखें अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है वह हाथ से बनी हुई इस महुआ शराब की कुल कीमत रू14500 बताई जा रही है । दरअसल गुड्डू के संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह अवैध शराब बिक्री करने की फिराक में बैठा है जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापे मार कार्यवाही की एवं आरोपी को अवैध महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

नशा कारोबारियों पर पैनी नजर :

सबसे महत्वपूर्ण गौर करने वाली बात है कि गोरबी चौकी का अधिकतर क्षेत्र एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्र है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार पुलिस के लिए यहां पर एक बड़ी चुनौती रही है नशे के सौदागरों पर लगाम कसना जिस तरह से आए दिन गोरबी चौकी नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही कर रही, कारोबारियों पर कार्यवाही की बढ़ती तादाद को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बढ़ रहे अपराधियों को पुलिस भी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है पुलिस को लगातार ऐसे मामलों की सूचना मिलने के बाद कार्यवाही के लिए तत्पर दिखाई पड़ने लगी है।

संबंधित मामले में पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है ।बताते चलें कि आबकारी एक्ट 34(2) गैर जमानती है। धारा का उपयोग ज्यादातर फील्ड में शराब पकड़े जाने वालों पर लगाया जाता है। कम से कम 2 साल की सजा का प्रावधान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com