इंदौर : नकली खाद और दवा फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच का छापा

इंदौर, मध्य प्रदेश : नामी ब्रांड के लेबल का दुरुपयोग हो रहा था। कई लेबल और छापने वाली मशीन बरामद, कई राज्यों में सप्लाय किया नकली माल।
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्रSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। क्राइम ब्रांच ने एक नकली खाद और दवाईयां बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से नामी ब्रांड के छपे हुए रैपर और छपी मशीन सहित लेबल मिले हैं। आरोपी ने नकली माल अन्य राज्यों में भी सप्लाय किया था।

क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार आईजी विवेक शर्मा ने खाद एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित जमाखोरी, कालाजारी, तथा नकली उत्पादों के उत्पादन तथा उनके भंडारण सहित क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र और एसपी सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिरों को सक्रिय किया गया। बुधवारा को सूचना मिली कि लसूडिय़ा मोरी इलाके में स्थित एक गोदाम में चोरी छुपे खाद एवं कृषि में उपयोग होने वाली नकली कीटनाशकों/दवाओं का उत्पादन बड़ी मात्रा में हो रहा है। इस पर क्राईम ब्रांच और लसूड़िया थाने एवं कृषि विभाग की टीमों को अवगत कराते हुए, संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में दबिश दी। यहां रामकुमार पिता रामसिंह चौधरी (52) नि. पांचाल कंपाउण्ड देवास नाका द्वारा भारी मात्रा में खाद एवं कृषि में उपयोग होने वाली नकली दवाओं/कीटनाशकों आदि का उत्पादन किया जा रहा था। आरोपी द्वारा बिना किसी लायसेंस तथा योग्यता के अवैध तरीक़े से इंसेक्टिसाइड, पेस्टिसाइड, क्लेरीपेरीफोर्स एवं ट्राईजोफोर्स आदि दवाओं को ट्राईजोस, क्लोरोसिप, बेटविट, प्रोटेक्स, सुल्तान, ह्यूमिसेल, जीबेटविट, सुपरकिलर आदि नामों से मिलावट कर पेक किया जा रहा था एवं देशभर में सप्लाई किया जा रहा था।

आरोपी द्वारा सुपरक्राप एग्रोकेमिकल्स भरतपुर राजस्थान, गुजरात बायो इंसेक्टीसाईड अहमदाबाद गुजरात, गुजरात बायो इंसेक्टीसाईड पीथमपुर, हिन्दुस्तान क्रोप केमिकल एण्ड फर्टीलाइजर अंकलेशवर गुजरात आदि कंपनियों के नामों के फर्जी लेबल अपने गोदाम में ही प्रिंट कर अलग अलग बोतलों में दवा भरकर, सप्लाय करता था। मौके पर एक हजार लीटर इंसेक्टीसाईड बनाने का केमिकल, क'चा माल, खाली बोतलें, विभिन्न ब्रांड के नकली लेबल तथा उन्हें छापने की मशीन, दवाओं एवं इंसेक्टीसाईड से भरी बोतलें आदि सामान बरामद हुआ है।

एएसपी के अनुसार गोदाम से बरामद माल और उत्पादों के कृषि विभाग द्वारा सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर थाना लसुड़िया में आरोपी के विरुद्ध इन्सेक्टीसाइड एक्ट और भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण कायम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com