भोपाल: कुख्यात बदमाश के जुएखाने में क्राइम ब्रांच की रेड, 40 जुआरी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : अपराधी जुबैर मौलाना भी स्पॉट से दबोचा गया, झूमाझटकी कर पुलिसकर्मी को काटा। कौवा,चटका,लूट और पंचर सहित नौ फरार, छत कूदकर भागे आरोपी।
कुख्यात बदमाश के जुएखाने में क्राइम ब्रांच की रेड, 40 जुआरी गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश के जुएखाने में क्राइम ब्रांच की रेड, 40 जुआरी गिरफ्तारRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना के इंद्रा कॉलोनी ऐशबाग स्थित जुए के अड्डे पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात क्राईम ब्रांच ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से पुलिस ने चालिस जुआरियों सहित दाव में लगे 5.53 लाख रुपए बरामद किए हैं। जुआरियों के कब्जे से चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस टीम देखकर जुए की चौकीदारी करने वाले नौ हार्डकोर (पेशेवर)क्रिमिनल छत कूदकर भाग निकले। क्राइम ब्रांच थाने में फड़ संचालक जुबैर मौलाना सहित सभी जुआरियों पर कार्रवाई की गई है।

जानकानी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ की अगुवाही में रात करीब 1:30 बजे क्राइम ब्रांच की एक टीम को इंद्रा कॉलोनी के लिए रवाना किया गया। जुआरियों के बीच ही पुलिस का मुबिर मौजूद था जो पल-पल की जानकारी पुलिस तक पहुंचा रहा था। सिविल ड्रेस में पुलिस टीम ने जुबैर मौलाना के जुएखाने की घेराबंदी की और घर में घुसकर सभी जुआरियों को दबोच लिया। जुबैर के विशाल जुआ खाने में 40 जुआरी मौजूद थे। दाव में लगे 5.53 लाख की नकदी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद बदमाश जुबैर ने काफी हंगामा किया। सूत्रों का दावा है कि उसने एक पुलिसकर्मी के बाजू में काट लिया। हालांकि पुलिस टीम पूरी तैयारी से थी, जिसके आगे जुबैर की एक न चली। पुलिस घसीटती हुई उसे जुए के अड्डे से बाहर लाई और पुलिस वाहन में लेकर क्राइम ब्रांच थाने पहुंची। एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि जुबैर ने जिस मकान में जुआ खाना बना रखा था, उसे हाल ही में किराए पर लिया था। उक्त मकान किसी जमील नाम के व्यक्ति का है। पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

ऐसे बिछाया जाल :

जुबैर के जुए के अड्डे में पुलिस का एक मुखबिर मोबाइल ऑन कर घुसा था। अंदर होने वाली हर हल चल पुलिस को सुनाई दे रही थी। सटीक मुखबिरी के चलते पुलिस ने उसके जुएखाने को इतमिनान के साथ घेराबंदी की। पुलिस सूत्रों की माने तो छापा मारने पहुंचे पुलिस जवानों ने अंदर घुसने से पहले रिवालवरें हाथ में थाम ली थीं। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

टीआई और एसआई पर गिरी गाज :

इधर, शहर भर के कुख्यात अपराधियों द्वारा संचालित इस जुए की फड़ में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद टीआई ऐशबाग अजय नायर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं बीट प्रभारी एसआई नीलेश कुमार पटेल को डीआईजी इरशाद वली ने सस्पेंड कर दिया है। डीआईजी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर दोनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। शहर भर के प्रख्यात अपराधियों द्वारा संचालित जुआ खाने की भनक स्थानीय पुलिस न होना पुलिस के आचरण पर सवाल खड़े करता है।

दुर्दांत अपराधियों का था जमावड़ा :

क्राइम ब्रांच ने जुबैर मौलाना सहित प्रख्यात जुआ संचालक नरेश मरघट को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अपराधी पप्पू उर्फ चटका, कमलेश यादव, लखन राजपूत, राजा टपोरी, जावेद लूट, आसिफ कौवा, लखन इस्लामपुरा, अज्जू टीला व सोहेल पंचर फरार हैं। उल्लेखनीय कि सोहेल पंचर पूर्व में दो बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है। सभी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com