CRIME: पिता-पुत्री ने सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट, गला दबाकर मारने का किया भरसक प्रयास, घटना कैमरे में कैद
भोपाल। राजधानी के सलैया स्थिति आकृति ग्रीन्स में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराबी पिता-पुत्री ने सुरक्षाकर्मी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया। यह पूरी घटना परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद सरक्षाकर्मी ने मिसरोद थाने में प्रकरण दर्ज कराया। इस घटना को लेकर परिसर के रहवासियों में आक्रोश है।
दरअसल, सलैया स्थिति आकृति ग्रीन्स में परिसर के द्वार के सामने पिता-पुत्री किसी डिलेवरी बॉय से बहस कर रहे थे। इसी दौरान परिसर के सुरक्षाकर्मी ने उनसे द्वार के सामने से हटने का निवेदन किया। इस पर शराब के नशे में चूर पिता-पुत्री ने सुरक्षाकर्मी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसका गला दबाने का भी पुरज़ोर प्रयास किया। मामला इतना ही नहीं रुका इसके बाद बाद में महिला ने अपने दो साथियों को और बुला लिया, जिन्होंने सुरक्षाकर्मी को जान से मार देने की धमकी दी। सुरक्षाकर्मी के अनुसार दोनों पिता-पुत्री परिसर के रहवासी नहीं है। इस मामले में सुरक्षा कर्मी ने घटना की रात को ही मिसरोद थाने में मामला दर्ज करवा दिया थी लेकिन धारा 506, 294 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल ही छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर रहवासियों में बेहद आक्रोश है कि आखिरकार आरोपियों पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही क्यों नहीं की गई, जबकि वीडियो में उनके द्वारा सुरक्षाकर्मी का गला दबाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा केवल मारपीट ही की गई है, मामले में धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है, घटना के अनुसार यह जमानत योग्य है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।