शातिर ठग गिरफ्तार
शातिर ठग गिरफ्तार सांकेतिक चित्र

Crime News : छात्रा की 4.90 लाख रुपए की स्कालरशिप ही हड़प ली, क्राइम ब्रांच ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त कार्यालय,क्राइम को एक महिला फरियादी की स्कॉलरशिप की राशि 4 लाख 90 हजार रुपए को ऑनलाइन प्राप्त कर धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी। जांच क्राइम ब्रांच टीम से कराई गई ।

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने स्कॉलरशिप के 4.90 लाख रुपए ठगने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कॉलरशिप फार्म में छात्रा के बैंक खाते की जगह अपना बैंक खाता नंबर अपडेट कर दिया था। इस तरह मेडिकल स्टूडेंट फरियादी की राज्य शासन से प्राप्त होने वाली 4 लाख 90 हजार रुपए की स्कॉलरशिप हजम कर गया था।

इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्राड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय,क्राइम को एक महिला फरियादी की स्कॉलरशिप की राशि 4 लाख 90 हजार रुपए को ऑनलाइन प्राप्त कर धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी। जांच क्राइम ब्रांच टीम से कराई गई । पता चला कि फरियादिया जो इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट होकर मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त होने वाली मेडिकल स्कॉलरशिप राशि को गलत तरीके से टेलीपरफारमेंस में जॉब करने वाले एवं आईटी का तकनीकी ज्ञान रखने वाले शातिर आरोपी आकाश मिश्रा,मूल निवासी रीवा वर्तमान इंदौर द्वारा फरियादिया के स्कॉलरशिप ऑनलाइन फार्म में धोखाधड़ी कर स्कॉलरशिप की 4 लाख 90 हजार रुपए राशि स्वयं के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली गई थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने इसके पहले इस तरह कितने लोगों की स्कालरशिप हजम की है। गौरतलब है की इससे पहले भी ऑनलाइन फ्राड और धोखाधड़ी संबंधी वारदात हुई है लेकिन लोग जागरुक नहीं हो रहे है, लगभग हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com